Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway Group D CBT RRB NTPC: RRB Ajmer Committee heard complaints related to railway recruitment in Jaipur

Railway Group D CBT , RRB NTPC : समिति ने जयपुर में सुनीं रेलवे भर्ती से जुड़ी शिकायतें

रेलवे ग्रुप डी भर्ती और आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट से संबंधित समस्याओं को सुनने के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से गठित उच्चाधिकारियों की टीम ने बुधवार को जयपुर में अभ्यर्थियों की समस्याएं सुनीं। उत्तर पश्चिम...

Pankaj Vijay वार्ता, जयपुरThu, 17 Feb 2022 11:03 AM
share Share
Follow Us on

रेलवे ग्रुप डी भर्ती और आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट से संबंधित समस्याओं को सुनने के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से गठित उच्चाधिकारियों की टीम ने बुधवार को जयपुर में अभ्यर्थियों की समस्याएं सुनीं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार प्रधान कार्यालय के सभागार कक्ष में टीम ने समस्याएं सुनी और इस दौरान 250 से अधिक उम्मीदवारों से शिकायतें एवं सुझाव प्राप्त किए।

समिति में समिति के चेयरमैन एवं प्रधान कार्यकारी निदेशक दीपक पीटर गैब्रियाल तथा समिति के सदस्यों में कार्यकारी निदेशक रेलवे रक्रिूटमेंट बोर्ड राजीव गांधी एवं चेयरमैन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड अजमेर के. आर चौधरी शामिल रहे। उच्चाधिकार समिति के अन्य सदस्य आदत्यि कुमार, जगदीश अलगर एवं  मुकेश गुप्ता भी बैठक में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।
     
समिति द्वारा उक्त रोजगार सूचनाओं एवं अप्रेंटिस अधिनियमों के संबंध में परीक्षाओं में भाग लेने वाले एवं परीक्षाओं की प्रणाली में सुधार लाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को इस बैठक में सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया था। बैठक में अभ्यर्थियों ने भाग लेकर चयन प्रक्रियाओं, परीक्षाओं के लेवल, परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा एवं अप्रेंटिस का प्रशक्षिण प्राप्त कर रोजगार तलाशने वाले अभ्यर्थियों ने अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये जिसको समिति ने रिकार्ड किया। कोविड-19 के दुष्प्रभाव के कारण चयन प्रक्रिया के अंतर्गत परीक्षाओं के विलंबित होने, परिणामों में विलंब होने समेत कई मुद्दों पर समिति के सदस्यों ने अभ्यर्थियों को अवगत कराया साथ ही चयन एवं परीक्षाओं के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें