Railway Apprentice Bharti: पश्चिम मध्य रेलवे में 10वीं पास के लिए 3015 पदों पर भर्ती, wcr.indianrailways.gov.in पर करें आवेदन
10वीं पास और आईटीआई से किसी ट्रेड में सर्टिफिकेट रखने वाले अभ्यर्थियों के पास रेलवे में अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा अवसर है। पश्चिम मध्य रेलवे की इस वैकेंसी के लिए 15 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो
Railway Apprentice Bharti: पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। रेलवे की इस भर्ती में आईटीआई और 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट धारक अभ्यर्थी डब्ल्यूसी की ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे के इस भर्ती अभियान में कुल 3015 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 15 दिसंबर 2023 से शुरू हो रही है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सला है कि डब्ल्यूसीआर की इस भर्ती में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देख लें। आगे देखिए डब्ल्यूसीआर वैकेंसी की प्रमुख शर्तें-
रिक्तियों का ब्योरा :
कुल रिक्तियां - 3015, डिविजन वाइज रिक्तियों की जानकारी आगे देखिए-
जेबीपी डिवीजन: 1164 पद
बीपीएल श्रेणी: 603 पद
कोटा डिविजन: 853 पद
सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल: 170 पद
डब्ल्यूआरएस कोटा: 196 पद
मुख्यालय/जेबीपी: 29 पद
आवेदन योग्यता :
अभ्यर्थियों को 10वीं परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की होनी चाहिए या इसके समकक्ष योग्यता हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी को भारत सरकार या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रेड सर्टिफिकेट भी रखना चाहिए। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन 10वीं परीक्षा परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर तैयार होने वाली मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट 10वीं के औसत अंक और आईटीआई/ट्रेड सर्टिफिकेट के मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क : सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 136 रुपए है। एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को मात्र 36 रुपए जमा कराने होंगे। डब्ल्यूसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2023 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यहां दिया जा रहा पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।