Hindi Newsकरियर न्यूज़Race for admission to EWS seats in delhi private schools to starts from June 22 keep these documents ready

निजी स्कूलों में EWS सीटों पर दाखिले की दौड़ 22 जून से शुरू, तैयार रखें ये दस्तावेज

Private School Admission 2023: दिल्ली के निजी स्कूलों में दूसरी से लेकर नौवीं कक्षा तक आरक्षित आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/निशुल्क श्रेणी की सीटों पर दाखिले की दौड़ 22 जून से शुरू हो जाएगी। इस संब

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, नई दिल्लीSat, 10 June 2023 07:02 PM
share Share

Private School Admission 2023: दिल्ली के निजी स्कूलों में दूसरी से लेकर नौवीं कक्षा तक आरक्षित आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/निशुल्क श्रेणी की सीटों पर दाखिले की दौड़ 22 जून से शुरू हो जाएगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की निजी स्कूल शाखा ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। शाखा की उप शिक्षा निदेशक बिमला कुमारी की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, सरकारी और डीडीए की जमीन पर बने निजी स्कूलों में दाखिले की दौड़ 22 जून से शुरू होगी। निदेशालय की www.edudel.nic.in वेबसाइट पर ईडब्ल्यूएस लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक तीन जुलाई को शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकेंगे। 12 जुलाई को पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ निकलने की संभावना है। 

आवेदन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य
दाखिला आवेदन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है ताकि लोग एक से अधिक आवेदन न कर सकें। अगर कोई आवेदक फॉर्म भरने के बाद उसमें सुधार करना चाहता है तो उसे पहले आवेदन को हटाकर दोबारा आवेदन करना होगा। साथ ही ड्रॉ में चयन के बाद अगर आवेदक दाखिला के दौरान ऑनलाइन आवेदन से अलग कोई दूसरा पता भरता है तो स्कूल दाखिले को रद्द कर सकेगा।

वार्षिक आय एक लाख से कम होनी चाहिए
ईडब्ल्यूएस सीट पर दाखिला के लिए दिल्ली का निवासी होना जरूरी है। इसके लिए निवास प्रमाण पत्र और राजस्व विभाग द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र मान्य होगा। इसमें वार्षिक आय एक लाख से कम होनी चाहिए। साथ ही बीपीएल और एएवाई कार्ड धारक भी आवेदन कर सकेंगे।

कैपिटेशन शुल्क नहीं मांग सकेंगे
स्कूल दाखिला को लेकर कैपिटेशन शुल्क और डोनेशन फीस नहीं मांग सकेंगे। अगर कोई स्कूल ऐसा करता है तो उस पर दंडनीय जुर्माना लगाया जाएगा, जो कैपिटेशन शुल्क से दस गुना अधिक होगा।

निगरानी सेल गठित होगी
जिला उप शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में निगरानी सेल गठित होगी, जो दाखिले से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई करेगी। साथ ही कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ में चयनित उम्मीदवार का दाखिला सुनिश्चित करेगी।

हेल्पलाइन नंबर पर पूछ सकते हैं दाखिले से जुड़े सवाल
दाखिला प्रक्रिया से जुड़ी शिकायतों और प्रश्नों को लेकर हेल्पलाइन नंबर 8800355192 और 9818154069 जारी किया गया। जिस पर सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 10 से लेकर शाम पांच बजे तक कॉल कर सकेंगे।

तैयार रखें ये दस्तावेज :
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट/स्कूल आवंटन की पर्ची

- उम्मीदवार के दो फोटोग्राफ
- उम्मीदवार के आधार कार्ड की प्रति

- जन्मतिथि के प्रमाण की स्वप्रमाणित प्रति
- आवासीय प्रमाण की स्वप्रमाणित प्रति

- आय प्रमाण पत्र

प्रवेश के लिए ये हो उम्र:
- कक्षा दूसरी के लिए छह वर्ष से अधिक और सात वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए।
- कक्षा तीसरी के लिए सात वर्ष से अधिक और आठ वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए।
- कक्षा चौथी के लिए आठ वर्ष से अधिक और नौ वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए।
- कक्षा पांचवीं के लिए नौ वर्ष से अधिक और दस वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए।
- कक्षा छठीं के लिए दस वर्ष से अधिक और 11 वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए।
- कक्षा सातवीं के लिए 11 वर्ष से अधिक और 12 वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए।
- कक्षा आठवीं के लिए 12 वर्ष से अधिक और 13 वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए।
- कक्षा नौवीं के लिए 13 वर्ष से अधिक और 14 वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें