BPSSC, BEd, BSSC समेत बिहार की हर परीक्षा पर उठ रहे सवाल
बिहार की हर बड़ी परीक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पेपर लीक और हंगामे से बिहार की साख पर बट्टा लग रहा है। बीएससएसी, आईटीआई, बीएड, महादलित आयोग की परीक्षा आदि में पेपरलीक के बाद अब बिहार अवर लोक सेवा...
बिहार की हर बड़ी परीक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पेपर लीक और हंगामे से बिहार की साख पर बट्टा लग रहा है। बीएससएसी, आईटीआई, बीएड, महादलित आयोग की परीक्षा आदि में पेपरलीक के बाद अब बिहार अवर लोक सेवा आयोग की ओर से ली जा रही एसआई की परीक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि इसका पेपरलीक हुआ है। आयोग के एडिशनल एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि आयोग के पास कोई साक्ष्य नहीं मिला है। कुछ जिलों में केस हुआ है। इसकी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : दारोगा भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वालों पर लाठीचार्ज- VIDEO
इधर, पेपरलीक को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। छात्रों ने पेपरलीक का साक्ष्य प्रशासन को सौंपा है। हालांकि पूर्व की भांति इसबार भी पदाधिकारी जिला प्रशासन जांच नहीं कर रही है। इसकी वजह से छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इधर परीक्षा विशेषज्ञ डा. रहमान ने कहा कि परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ है तो कम से कम प्रशासन निष्पक्ष तरीके से जांच करा दे, ताकि छात्रों को संतुष्ट हो जाएं।
ये भी पढ़ें : BPSSC बिहार दारोगा भर्ती: इन उम्मीदवारों के लिए फिर से होगी परीक्षा
बीएसएससी परीक्षा का पेपर हुआ था लीक
बीएसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा का पेपरलीक हुआ था। शुरू में कोई इसे मान नहीं रहा था। जांच के बाद आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार और सचिव परमेश्वर राम जेल में हैं। आटीआई व मगध विवि के बीएड का पेपरलीक किया गया। दोनों मामले सही पाए गए। जांच के बाद अब हुए जितनी परीक्षाओं पर सवाल खड़ा किये गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।