Hindi Newsकरियर न्यूज़Purvanchal University PU Exam : Fine of two lakh rupees imposed on the college for rigging the answer sheets

पूर्वांचल विश्वविद्यालय पीयू परीक्षा: उत्तर पुस्तिकाओं में हेराफेरी पर कॉलेज पर लगा दो लाख रुपए का जुर्माना

PU Exam: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा के दौरान उतर पुस्तिकाओं की हेराफेरी करने के आरोप में एक कॉलेज पर दो लाख का जुर्माना व तीन वर्ष के लिए डिबार कर...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, जौनपुरTue, 8 Feb 2022 05:28 PM
share Share

PU Exam: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा के दौरान उतर पुस्तिकाओं की हेराफेरी करने के आरोप में एक कॉलेज पर दो लाख का जुर्माना व तीन वर्ष के लिए डिबार कर दिया गया। इसके अलावा सामूहिक नकल के आरोपी तीन अन्य कालेजों को भी परीक्षा केंद्र से 3 वर्ष के लिए डिबार किया गया है। बैठक में नर्सिंग कॉलेजों की परीक्षा कराई जाने पर सहमति बनी है।

परीक्षा समिति की ऑनलाइन ऑफलाइन बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो निर्मला एस. मोर्य की अध्यक्षता में हुई जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक एजेंडों पर विचार किया गया। बैठक में जौनपुर जिले के शिव महाविद्यालय हरिहरपुर डोभी में परीक्षा में कॉपियों में हेराफेरी करने का मामला सामने आया। जिसे समिति ने गंभीरता से लेते हुए उत्तर पुस्तिकाओं के अदला-बदली का दोषी मानते हुए दो लाख का जुर्माना लगाया है। कालेज को परीक्षा केंद्र को तीन वर्ष के लिए डिबार कर दिया गया। प्रधानाचार्य पर लापरवाही की कार्रवाई के साथ साथ स्पष्टीकरण मांगा है।

मुख्य परीक्षा 2021 में उड़ाका दल ने तीन दर्जन परीक्षा केंद्रों को सामूहिक नकल में चिन्हित कर यूएफएम विभाग को सौंप दिया था। मामले को परीक्षा समिति में लाया गया जिसमें विचार विमर्श करते हुए 3 कालेजों को इसका दोषी पाया गया। इन्हें भी तीन वर्ष के लिए डिवार किया गया।

बैठक में बेदान्त नर्सिंग कॉलेज लच्छीरामपुर आजमगढ़, सैनिक नर्सिंग कॉलेज मऊ कि सत्र 2019-20 की परीक्षा लटकी हुई थी। जिसे कराने पर सहमति बनी। जिन छात्रों का पीजी प्रथम वर्ष की परीक्षा कोविड के चलते प्रभावित हुई थी और परिणाम नहीं आया था उन्हें सेकंड ईयर के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित करने पर निर्णय लिया गया है। ऐसे पीजी के छात्र जो सैद्धांतिक विषय में फेल हुए हैं उन्हें मुख्य परीक्षा में मौका देने पर सहमति बनी। बैठक का संचालन कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया।

बैठक में प्रो बीबी तिवारी, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो अविनाश, डॉ रवि प्रकाश, डॉ समर बहादुर, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ ओपी सिंह, डॉ आनंद सिंह, डॉ राहुल सिंह, डॉ विजेंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, अमृतलाल पटेल मौजूद रहे।

पाठ्यक्रम में लापरवाही पर स्पष्टीकरण
जौनपुर। पीयू परीक्षा समिति में मड़ियाहूं पीजी कॉलेज में संचालित पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान सत्र 2019-20, 2020 -21 के परीक्षा कराए जाने पर सहमति बनी। लेकिन कॉलेज पर विगत 3 वर्ष से इसी पाठ्यक्रम में लापरवाही के कारण से स्पष्टीकरण मांगा गया।

इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज मर्यादपुर मऊ बीएससी भाग 2 वर्ष 2021 के सूक्ष्म जीव विज्ञान थर्ड पेपर के अंकपर्ण में नहीं पाए गए। परंतु औसत के आधार पर इनकी परीक्षा को जारी कर निमित्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई। एक ही परीक्षार्थी की दो उत्तर पुस्तिकाएं मिलने पर समिति ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित महाविद्यालयों को जवाबदेही तय कर स्पष्टीकरण लेने का आदेश दिया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें