Hindi Newsकरियर न्यूज़Purvanchal University Exam 2020: Veer Bahadur Singh Purvanchal University Jaunpur PU exam dates latest updates

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की स्थगित परीक्षाएं 15 मई से तीन शिफ्टों में

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थगित मुख्य परीक्षाएं 15 मई से तीन पालियों में कराने का निर्णय किया गया है। इसके अलावा पेपर व कापी एक पाली में उपलब्ध कराने की रणनीति तय की गई है। सोमवार...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता , जौनपुरMon, 20 April 2020 03:14 PM
share Share

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थगित मुख्य परीक्षाएं 15 मई से तीन पालियों में कराने का निर्णय किया गया है। इसके अलावा पेपर व कापी एक पाली में उपलब्ध कराने की रणनीति तय की गई है। सोमवार को परीक्षा संचालन समिति की बैठक में परीक्षा व मूल्यांकन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसमें यह तय किया गया कि 18 मार्च से स्थगित यूजी पीजी की शेष परीक्षाएं 15 मई से शुरू करायी जाएंगी। परीक्षाएं तीन पालियों में कराने का निर्णय लिया गया है। इसमें प्रथम पाली प्रात: 7 से 10, द्वितीय पाली सुबह 11 से दोपहर दो और तृतीय पाली अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक होगी। 

परीक्षा केंद्र पूर्ववत ही रहेंगे। पेपर पैटर्न तीन घंटे का रहेगा। इसके अलावा नोडल केंद्रों से तीनों पाली का तीनों पेपर सुबह पाली में उपलब्ध करा दिया जाएगा।  तीनों पाली परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं कालेज में रहेंगे। जो एक साथ शाम 6 बजे के बाद जमा होंगे। यह तय हुआ कि परीक्षा को लेकर भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाया जाए और एक सप्ताह के बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए जाएंगे।
बैठक में तय किया गया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो पालियों में कराया जाएगा। जिसमें प्रथम पाली 7 से 12 बजे व द्वितीय पाली 2 से 7 के बीच होगी। अब एक परीक्षक एक पाली में 200 तथा द्वितीय पाली को लेकर अधिकतम तीन सौ कापियों का मूल्यांकन परीक्षक कर सकेगा। परीक्षा संचालन समिति की बैठक में डा. वीरेंद्र विक्रम यादव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विजय कुमार सिंह, महामंत्री डा राहुल सिंह, डा. समर बहादुर सिंह, डा. मसूद अख्तर मौजूद रहे।

प्रैक्टिकल में एक्सटर्नल एक्सपर्ट से छूट
परीक्षा संचालन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि जो प्रायोगिक व मौखिक परीक्षाएं एक्सटर्नल एक्सपर्ट के चक्कर में अटकी रहती थीं। उनसे कालेजों को राहत दी गई है। एक्सटर्नल की बजाय इनटर्नल एक्सपर्ट से ही काम चलाया जाएगा। कालेज आंतरिक परीक्षा से ही परीक्षा का निस्तारण कर और अंक पत्र 15 मई में हर हाल परीक्षा विभाग को जमा कर दें। इससे परिणाम घोषित करने में दिक्कत नहीं होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें