Hindi Newsकरियर न्यूज़Punjab Summer holidays in government colleges and universities from 15 May to 15 June

पंजाब : सरकारी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 मई से 15 जून तक

पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में 15 मई से 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियाँ करने का फैसला किया है। यह जानकारी उच्च शिक्षा एवं भाषा मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने आज...

Pratima Jaiswal एजेंसी , चंडीगढ़Thu, 7 May 2020 04:13 PM
share Share

पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में 15 मई से 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियाँ करने का फैसला किया है। यह जानकारी उच्च शिक्षा एवं भाषा मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों से मिली जानकारी के अनुसार चालू समेस्टर / क्लास का तकरीबन 8० प्रतिशत सिलेबस पूरा हो चुका है और शेष सिलेबस पूरा करने के लिए अध्यापक छात्रों की हर संभव मदद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा तालाबन्दी से बाहर आने के लिए बनाई गई लखनपाल समिति और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निदेर्शों के अनुसार यूनिवर्सिटी और कॉलेज की परीक्षा एक जुलाई शुरू हो सकती हैं। 
उन्होंने बताया कि इन दिशा-निदेर्शों पर यूनिवर्सिटियों के वाइस चांसलरों के साथ हुई बैठक में भी सहमति थी कि अगला अकादमिक सत्र सितंबर में शुरू किया जायेगा। उपरोक्त स्थिति के मद्देनजर यह महसूस किया गया कि यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों में होने वाली गर्मियों की छुट्टियाँ इन दिनों में कर दी जाएँ ताकि छुट्टियों के बाद अध्यापक इम्तिहानों और नये दाखिलों का काम करने के लिए पूरी तरह तरोताज़ा होकर आएं। श्री बाजवा ने कहा कि यह छुट्टियाँ करने सम्बन्धी विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मंजूरी दे दी है। गर्मियों की छुट्टियाँ किये जाने को लेकर सरकार के आदेश आज यूनिवर्सिटियों को पहुँच जाएंगे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें