Hindi Newsकरियर न्यूज़Punjab School Education Boards fifth eighth and tenth grade results declared

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के पाँचवी, आठवीं और दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज शुक्रवार को पाँचवी, आठवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के ग्रेडिंग के आधार पर नतीजों का एलान कर दिया गया। ये नतीजे बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। स्कूल शिक्षा...

Pratima Jaiswal एजेंसी , चंडीगढ़Fri, 29 May 2020 08:59 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज शुक्रवार को पाँचवी, आठवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के ग्रेडिंग के आधार पर नतीजों का एलान कर दिया गया। ये नतीजे बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि ये नतीजे रेगुलर / रजिस्टर्ड छात्रों की कंटीन्यूस कॉम्प्रीहैंसिव इवैल्यूएशन (सी.सी.ई.) के आधार पर जारी किए गए हैं।  बोर्ड द्वारा ओपन स्कूल, गोल्डन चान्स, कारगुज़ारी सुधार और अतिरिक्त विषयों वाले मैट्रिक स्तर के विद्यार्थियों के पेपर जल्द लिए जाएंगे, क्योंकि उनके मूल्यांकन के लिए सी.सी.ई. की व्यवस्था नहीं होती।
उन्होंने कहा कि ओपन स्कूल, गोल्डन चान्स, कारगुज़ारी सुधार और अतिरिक्त विषयों के विद्यार्थियों की ली जाने वाली परीक्षाओं की डेटशीट जल्द जारी कर दी जाएगी। कोविड-19 की स्थिति पर लगातार नजऱ रखी जा रही है और माहौल सुखद होने पर ही बारहवीं की बाकी परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जाएगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें