Hindi Newsकरियर न्यूज़Punjab PSEB 5th Result 2023 declared board examination roll number marksheet fifth class registration official website hindi

Punjab PSEB 5th Result 2023: कुछ देर में एक्टिव होगा पीएसईबी 5वीं रिजल्ट चेक करने का लिंक, यहां देखें अपडेट

Punjab PSEB 5th Result 2023: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 5वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं पंजाब राज्य के कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल  हुए थे।

Anshika लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 April 2023 09:36 AM
share Share
Follow Us on

Punjab PSEB 5th Result 2023: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कुछ देर में 5वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने का लिंक जारी किया जाने वाला है। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं पंजाब राज्य के कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे वे PSEB ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस बार पंजाब बोर्ड की कक्षा 5 की बोर्ड परीक्षाएं  27 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च 2023 तक चली थी,  जबकि 20 मार्च से लेकर 22 मार्च तक प्रैक्टिकल आयोजित कराए गए थे। 

साल 2023 में पंजाब की पांचवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 93 हजार 847 छात्र बैठे थे, जिनका परीक्षा परिणाम पिछले साल से बेहतर रहा है। इस साल पंजाब बोर्ड की पांचवी की बोर्ड परीक्षाओं में  जसप्रीत कौर, नवदीप कौर, गुरनूर सिंह धालीवाल ने टॉप रैंक हासिल की है।  

जिसे देखकर कहा जा सकता है कि इस बार भी पंजाब बोर्ड की पांचवी कक्षा की परीक्षाओं में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।  जिनका परीक्षा में पास होने का प्रतिशत 99.74% है,  जबकि लड़कों के परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 99.65% है। पंजाब बोर्ड के चेयर पर्सन डॉक्टर सतबीर बेदी व वाइस चेयरमैन वरिंदर कुमार भाटिया ने 5वीं के परीक्षा परिणाम जारी करते हुए पास होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की हैं। हालांकि आज पंजाब बोर्ड की तरफ से केवल टॉपर्स की लिस्ट औऱ पास विद्यार्थियों का प्रतिशत जारी किया गया, जबकि परीक्षा परिणाम का लिंक कल तक एक्टिव होगा। जिस वजह से परीक्षा परिणाम कल ही देख सकेंगे।


पंजाब बोर्ड कक्षा 5 का रिजल्ट कैसे करें चेक? 

पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

जहां वेबसाइट के होम पेज पर आपको कक्षा 5 के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा। 

 इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है। 

इस दौरान आपको अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक करना है।

ऐसा करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपको दिखेगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें