Hindi Newsकरियर न्यूज़Punjab National Bank graduate jobs for 2700 apprentice posts sarkari naukri

पंजाब नेशनल बैंक में 2700 पदों पर निकली नौकरी, ग्रेजुएट करें आवेदन

PNB Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिे अच्छा मौका लेकर लाएं हैं, यहां अपरेंटिस (apprentice) के 2700 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जानें- कैसे करना है आवेदन

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 July 2024 07:05 PM
share Share
Follow Us on

PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपरेंटिस  (apprentice)  के पदोंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, pnbindia.in पर 14 जुलाई, 2024 तक या उससे पहले जमा कर सकते हैं। इस साल, ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 28 जुलाई को होने की उम्मीद है। भर्ती अभियान के माध्यम से  अपरेंटिस   के 2700 पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए वही उम्मीदवार योग्य  है, जिन्होंने यूजीसी, एआईसीटीई या सरकारी एजेंसियों द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसी के साथ उम्मीदवारों को उस राज्य या क्षेत्र की स्थानीय भाषा में पारंगत होना चाहिए, जहां वे ट्रेनिंग करने के लिए आवेदन कर रहे हैं। इसमें बोलना, लिखना, पढ़ना और अच्छी तरह समझना शामिल है।

उम्र सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए आयु सीमा 30 जून, 2024 तक 20 से 28 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रशिक्षु पदों के लिए आयु में छूट दी गई है।

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 944 रुपये, महिलाओं, एससी और एसटी के लिए 708 रुपये और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 472 रुपये है। एक बार आवेदन फीस का भुगतान करने के बाद, फीस रिफंड नहीं की जाएगी।

यहां जानें परीक्षा के पैटर्न के बारे में

पीएनबी अपरेंटिस परीक्षा एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा प्रक्रिया में आयोजित की जाएगी, जिसमें कंप्यूटर ज्ञान, मात्रात्मक और तर्क योग्यता, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य/वित्तीय जागरूकता जैसे विषय शामिल होंगे। प्रत्येक  उम्मीदवार को ऑनलाइन परीक्षा पूरी करने के लिए अपने कैमरे से सुसज्जित डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन का उपयोग करना होगा।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें