Hindi Newsकरियर न्यूज़Punjab Government to promote students of classes 5 class 8 and class 10 to next academic session

पंजाब सरकार का फैसला- 5वीं से 10वीं तक के सभी छात्रों को किया जाएगा प्रमोट

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य शिक्षा बोर्ड की कक्षा पांच, आठ और दस के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 8 May 2020 10:39 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य शिक्षा बोर्ड की कक्षा पांच, आठ और दस के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हालांकि दसवीं कक्षा के छात्रों को प्री-बोर्ड परिणाम के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के संबंध में केंद्र के फैसले का पालन करेगी।

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 8, 2020

तबादला नीति को मंजूरी
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए तबादला नीति को मंजूरी भी दी जो 2020-21 अकादमिक सेशन के लिए पहली अप्रैल 2020 से लागू होगी। इस नीति के अंतर्गत स्कूलों /दफ्तरों को पांच ज़ोनों में बांटा गया। तबादला वर्ष में एक बार हो सकेगा जो मेरिट पर आधारित सॉफ्टवेयर के द्वारा होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें