Hindi Newsकरियर न्यूज़Punjab government schools studying through animation

पंजाब में सरकारी विद्यालयों में एनिमेशन के माध्यम से पढ़ाई 

 कोविड-19 महामारी के चलते पारंपरिक शिक्षण गतिविधियां ठप्प रहने के बीच पंजाब सरकार ने एनीमेशन वीडियो के मार्फत विद्यार्थियों को पढ़ाने-लिखाने की एक पहल शुरू की है। स्कूली शिक्षा विभाग के प्रवक्ता...

Pratima Jaiswal एजेंसी , चंडीगढ़Fri, 17 July 2020 06:08 PM
share Share
Follow Us on

 कोविड-19 महामारी के चलते पारंपरिक शिक्षण गतिविधियां ठप्प रहने के बीच पंजाब सरकार ने एनीमेशन वीडियो के मार्फत विद्यार्थियों को पढ़ाने-लिखाने की एक पहल शुरू की है। स्कूली शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पंजाब कोविड-19 महामारी के दौरान विद्यार्थियों के ऑनलाइन अध्यापन का अभियान पहले ही शुरू कर चुका है। प्रवक्ता ने कहा कि विभाग ने अब एनीमेशन वीडियो के मार्फत विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की कोशिश शुरू की है।
उन्होंने कहा, '' इसका लक्ष्य विद्यार्थियों का मनोरंजन करना तथा अध्ययन की ओर उनका ध्यान खींचना है ताकि वे पढ़ाई-लिखाई के दौरान उबे नहीं। प्रवक्ता के अनुसार ये एनीमेशन वीडियो शिक्षकों द्वारा तैयार किये जा रहे हैं और उसमें आईटी शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है।
     

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें