Hindi Newsकरियर न्यूज़Punjab Board School Department prepares a new portal

Punjab Board : स्कूल विभाग ने किया नया पोर्टल तैयार

पंजाब सरकार ने छात्रों को स्कूल छोडऩे का प्रमाणपत्र मुहैया कराने की विधि को आसान बना दिया है जिससे अब प्रमाणपत्र लेने के लिए छात्रों को स्कूलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।स्कूल शिक्षा विभाग के...

Pratima Jaiswal एजेंसी , चंडीगढ़Wed, 14 Oct 2020 05:47 PM
share Share

पंजाब सरकार ने छात्रों को स्कूल छोडऩे का प्रमाणपत्र मुहैया कराने की विधि को आसान बना दिया है जिससे अब प्रमाणपत्र लेने के लिए छात्रों को स्कूलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि स्कूल छोडऩे का प्रमाणपत्र देने की विधि को आसान बनाने के लिए विभाग ने एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है। स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार द्वारा जारी किए गए पत्र में निदेर्श दिए गए हैं कि संबंधित ज़िला शिक्षा अधिकारी के कायार्लय का अधीक्षक इस पोर्टल पर लॉग-इन करके स्कूल से ऑनलाईन प्राप्त ट्रांसफर सर्टिफिकेट की कॉपी का प्रिंट लेकर दो घंटे के अंदर ज़िला शिक्षा अधिकारी से हस्ताक्षर करवा कर संबंधित अधिकारी को देगा। 
ज़िला शिक्षा अधिकारी के कायार्लय में मौजूद न होने की सूरत में उसके आने के तुरंत बाद इसको जारी करवाएंगे। प्रवक्ता के अनुसार अधीक्षक के कायार्लय में उपस्थित न होने पर उसकी जिम्मेदारी कायार्लय में उपस्थित वरिष्ठ कर्मचारी निभाएगा। स्कूल प्रमुखों को हिदायत की गई है कि वह पोर्टल पर प्रमाण पत्र अपलोड़ करने से पहले संबंधित विद्याथीर् के विवरणों का मिलान अच्छी तरह स्कूल के दाख़िला ख़ारिज रजिस्टर के साथ करें। ज़िला शिक्षा अधिकारियों को निदेर्श दिया गया है कि इस सम्बन्ध में किसी भी स्कूल का रिकॉर्ड दफ़्तर में न मंगवाए और न ही इस मंतव्य के लिए कोई अध्यापक /कर्मचारी संबंधित ज़िला शिक्षा अधिकारी के दफ़्तर में बुलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें