पंजाब ने विद्यालयों में 100 प्रतिशत नतीजे हासिल करने के लिए शुरू किया मिशन
सात नवंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को 2020-21 के लिये 'मिशन शत-प्रतिशत की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य कोविड-19 महामारी के बावजूद विद्यालयों को 100 प्रतिशत नतीजे हासिल...
सात नवंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को 2020-21 के लिये 'मिशन शत-प्रतिशत की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य कोविड-19 महामारी के बावजूद विद्यालयों को 100 प्रतिशत नतीजे हासिल करने के लिये सशक्त बनाना है। सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, एक डिजिटल कार्यक्रम में 4000 से ज्यादा विद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों और उनके माता-पिता तथा मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों से जुड़ते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पूर्व प्राथमिक शिक्षकों के 8393 पदों के सृजन की घोषणा की। इसमें कहा गया कि शिक्षा विभाग द्वारा इन पदों को जल्द भरा जाएगा। कोविड-19 की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में आई चुनौतियों को इंगित करते हुए सिंह ने कहा कि मिशन का लक्ष्य ई-पुस्तकों, एडुसेट व्याख्यान, ई-सामग्री, ऑनलाइन कक्षाओं, टीवी के जरिये प्रसारित लेक्चरों और शिक्षकों द्वारा बनाए गए वीडियो के जरिये स्कूलों में डिजिटल शिक्षा आधारभूत ढांचे को और मजबूत बनाना है।
उन्होंने कहा, “इस मिशन से सरकारी स्कूलों का स्तर और बेहतर होगा, जिसमें बीते तीन वर्षों के दौरान व्यापक सुधार देखा गया है।”
इसमें कहा गया कि 2017 के शुरू में हुए एक राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में दिखाया गया था कि पंजाब का प्रदर्शन अपेक्षित नहीं था। उन्होंने कहा कि उसके बाद अपनाई गई सख्ती से छात्रों के प्रदर्शन में “असाधारण सुधार” हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा, वास्तव में निजी विद्यालयों से सरकारी विद्यालयों की तरफ आ रहे छात्रों की बढ़ती संख्या उनकी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है और सरकारी स्कूलों ने लगातार दो सालों से बोर्ड परीक्षाओं में निजी विद्यालयों को पीछे छोड़ा है। पंजाब में स्मार्ट विद्यालयों द्वारा शैक्षणिक स्तर को बढ़ावा मिलने की प्रशंसा करते हुए सिंह ने कहा कि राज्य के कुल 19,107 विद्यालयों में से 6832 स्मार्ट विद्यालय हैं, जिनमें से 1467 शनिवार को इस श्रेणी में आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।