PU Exam 2022 : पटना विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा व नामांकन का शेड्यूल बदला, अब 25 जून तक करें आवेदन
पटना विश्वविद्यालय ने यूजी कोर्सों में होने वाली प्रवेश परीक्षा व आवेदन कार्यक्रम में बदलाव किया है। पीयू नामांकन में आवेदन के इच्छुक छात्र अब 4 जून की जगह 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
PU Entrance Test 2022 : पटना विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन और प्रवेश परीक्षा के शिड्यूल में बदलाव कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से 4 जून से आवेदन की तिथि बढ़ाकर 25 जून कर दी गयी है। छात्रों के पास आवेदन का अंतिम मौका है।
सीबीएसई का रिजल्ट नहीं आने से विद्यार्थियों को मिला मौका
सीबीएसई का रिजल्ट नहीं आया था जिसकी वजह से आवेदन का यह मौका दिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व से तय 18 जून की प्रवेश परीक्षा की तिथि को बढ़ाकर 9 जुलाई कर दिया गया है। वहीं बीए, बीएससी और बीकॉम में अब तक 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसके अलावा स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स के लिए चार हजार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। पटना विश्वविद्यालय में आवेदन करने वाले छात्रों की रफ्तार पिछले साल की तुलना में कम है। हालांकि, पटना विश्वविद्यालय में स्नातक रेगुलर और वोकेशनल कोर्सों को मिलाकर पौने पांच हजार सीटें हैं। इसमें साइंस की पढ़ाई के लिए साइंस कॉलेज छात्रों की पहली पसंद होती है। वहीं इसके बाद ही दूसरे कॉलेजों का रुख छात्र करते हैं। इसी तरह से बीकॉम की पढ़ाई के लिए वाणिज्य महाविद्यालय सबसे बेहतर माना जाता है। आर्ट्स की पढ़ाई के लिए पटना कॉलेज का क्रेज घटा है। बीएन कॉलेज और मगध महिला कॉलेज का क्रेज बढ़ा है।
गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति को साक्षात्कार शुरू
पीयू में गेस्ट फैकल्टी में नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया सोमवार को पुन: शुरू हो गयी। सोमवार को मनोविज्ञान विषय के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया हुई। इसके लिए 48 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। साक्षात्कार की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही।
एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स के विभागाध्यक्ष निलंबित
पटना विश्वविद्यालय के एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स के विभागाध्यक्ष प्रो. महेश प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान इन्हें वाणिज्य महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति बनानी है। इनकी जगह पर प्रो. एसबी लाल को प्रभारी अध्यक्ष बनाया गया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।