Hindi Newsकरियर न्यूज़PTET Topper List 2022: check Rajasthan PTET toppers list after ptet result counselling dates

PTET Topper List : यहां देखें राजस्थान पीटीईटी के टॉपरों की लिस्ट

Rajasthan PTET Topper List 2022: जेएनवीयू की ओर से आयोजित पीटीईटी परीक्षा 2022 का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। बीएड के दो वर्षीय पाठयक्रम में जयपुर के अनुराग शर्मा ने टॉप किया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 July 2022 08:09 AM
share Share

PTET Topper List : जेएनवीयू की ओर से आयोजित पीटीईटी 2022 का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। बीएड के दो वर्षीय पाठयक्रम में जयपुर के अनुराग शर्मा ने टॉप किया। वहीं 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में सीकर के अकबर अली अव्वल रहे। पीटीईटी 3 जुलाई को हुई थी।  दो वर्षीय पाठ्यक्रम में अलवर के अंशु सिंह राजपूत दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर हनुमानगढ़ के धर्मप्रीत सिंह व अलवर के हितेश कुमार गजवानी रहे। वहीं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड में चित्तौड़गढ़ के हर्षवर्धन सिंह चूंडावत दूसरे व जोधपुर की निरमा तीसरे नंबर पर रहीं।

पीटीईटी 2022 के टॉपर
दो वर्षीय बीएड कोर्स

रैंक-1 - अनुराग शर्मा - जयपुर 
रैंक - 2- अंशु सिंह राजपूत-  अलवर
रैंक- 3- तृतीय स्थान पर दो अभ्यर्थी हनुमानगढ़ के धर्मप्रीत सिंह व अलवर के हितेश कुमार गजवानी रहे। 

चार वर्षीय बीएड कोर्स
रैंक-1 - अकबर अली- सीकर
रैंक - 2- हर्षवर्धन सिंह चुंडावत- चित्तौड़गढ़
रैंक- 3- निरमा - जोधपुर

पीटीईटी 2022 परीक्षा राजस्थान के समस्त 33 जिलों में 1558 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 4 लाख 85 हजार 485 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जिसमें बी. एड (2 वर्षीय पाठ्यक्रम) के 3 लाख 42 हजार 882 तथा बीएबीएड एवं बीएससी बीएड (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) के 1 लाख 42 हजार 603 परीक्षार्थी शामिल थे।  

पीटीटीई रिजल्ट ( PTET Result 2022 ) जारी करने के बाद अब जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर बहुत जल्द काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगा। बीएड कोर्स में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों को 5000 रुपये काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। 

रिजल्ट के आगे की प्रक्रिया
1. काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन
2.  काउंसलिंग में पंजीकरण की अंतिम तिथि
3. अपवार्ड मूवमेंट
4. पहली सूची की घोषणा की तिथि
5. दूसरी सूची की घोषणा की तिथि
6. तीसरी सूची की घोषणा की तिथि
7. प्रवेश प्रक्रिया की समाप्ति
8. काउंसलिंग की अंतिम तिथि
9. शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ

वर्तमान में अपवर्ड  मूवमेंट की सुविधा उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसकी सुविधा का लाभ ले सकता है। अभ्यर्थी आवंटित बीएड कॉलेज को रिपोर्ट करने के बाद यदि उसे मेरिट अनुसार नया कॉलेज आवंटित हो जाता है, तो उसे नये  कॉलेज में रिपोर्ट  करना आवश्यक होगा। पहले आवंटित कॉलेज में  प्रवेश इस स्थिति में निरस्त हों जायेगा। यदि अभ्यर्थी  को नया कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो उसका प्रवेश पहले आवंटित कॉलेज में जारी रहेगा तथा नहीं जाने पर शुल्क भी नहीं लौटाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें