Hindi Newsकरियर न्यूज़PTET Result 2022: rajasthan ptet result 2022 declared ptetraj ptetraj2022 ptet official website

PTET Result 2022: पीटीईटी रिजल्ट ptetraj2022.com और ptetraj2022.org पर जारी, यूं करें चेक

PTET Result 2022: पीटीईटी रिजल्ट ptetraj2022.com और ptetraj2022.org पर जारी कर दिया गया है। पीटीईटी का जिम्मा सात साल बाद फिर से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर को सौंपा गया था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 July 2022 05:55 PM
share Share

PTET Result 2022: पीटीईटी रिजल्ट ptetraj2022.com और ptetraj2022.org पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी इन वेबसाइट्स पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।  नतीजे दो वर्षीय पाठ्यक्रम व बीए-बीएड, बीएससी-बीएड चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम दोनों के घोषित कर दिए गए हैं। जयपुर के अनुराग शर्मा ने दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम और सीकर के अकबर अली ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम (बीए बीएड/ बीएससी बीएड ) में टॉप किया। अनुराग ने 600 में से 486 और अकबर ने 495 अंक हासिल किए।

हालांकि अभी वेबसाइट पर हेवी लोड होने के चलते स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं। स्टूडेंट्स को सलाह है कि वह थोड़ी थोड़ी देर बाद वेबसाइट चेक करते रहें। ट्राफिक धीमा पड़ने के बाद रिजल्ट का लिंक खुलने लगेगा। इस बार बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम व बीए-बीएड, बीएससी-बीएड चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए नोडल एजेंसी जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर को बनाया गया था। जेएनवीयू ने समय पर रिजल्ट जारी कर दिया। पीटीईटी में परफॉर्मेंस के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। मेरिट के आधार पर बीएड कॉलेज अलॉट होगा।

पीटीईटी रिजल्ट के बाद अब काउंसलिंग का सिलसिला शुरू होगा। काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।  ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 5000 रुपये तय किए गए हैं। अगर उम्मीदवार अलॉट किए गए कॉलेज में एडमिशन ले लेता है तो वह यह राशि एडजस्ट कर ली जाएगी।  कुल सीटों में से एससी के लिए 16, एसटी के लिए 12, ओबीसी के लिए 21, एमबीसी के लिए 5, ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। 

पीटीईटी नोटिफिकेशन के मुताबिक एक उम्मीदवार को उसकी मेरिट के हिसाब से बीएड कॉलेज अलॉट किया जाएगा न कि उसके जिले या स्थान के हिसाब से। कॉलेज अलॉट करते समय उसके द्वारा भरी गई वरीयता,  उसकी फैकल्टी, टीचिंग विषय, कॉलेज की च्वॉइस भी देखी जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें