PTET Result 2022: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट Direct Link, क्लिक कर चेक करें मार्क्स और टॉपर
PTET Result 2022: जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर ने शुक्रवार को बीएड प्रवेश परीक्षा पीटीईटी का रिजल्ट जारी कर दिया। नतीजे चार वर्षीय बीए बीएड और दो वर्षीय बीएड दोनों के जारी कर दिए गए हैं।
PTET Result 2022: जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर ने शुक्रवार को बीएड प्रवेश परीक्षा पीटीईटी का रिजल्ट जारी कर दिया। नतीजे चार वर्षीय बीए बीएड और दो वर्षीय बीएड दोनों के जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना परिणाम www.ptetraj2022.com और www.ptetraj2022.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। जयपुर के अनुराग शर्मा ने दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम और सीकर के अकबर अली ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम (बीए बीएड/ बीएससी बीएड ) में टॉप किया। अनुराग ने 600 में से 486 और अकबर ने 495 अंक हासिल किए। परीक्षा परिणाम जयपुर में उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव और पीटीईटी समन्वयक प्रो. शिशुपाल सिंह भादू ने घोषित किया गया। रिजल्ट जारी करने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, 'आज PTET 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर विद्यार्थियों को शुभकामनायें दीं! जो बच्चे इस बार सफलता प्राप्त नहीं कर पाए, वे निराश न हों। नए जोश और उत्साह के साथ मेहनत करें, आगे बढ़े, आप अवश्य ही सफल होंगे।'
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई 2022 को हुआ था। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए 5,42,833 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। दो वर्षीय बीएड कोर्स में 379521 परीक्षार्थी तथा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीएड कोर्स के 164816 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था।
इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए राजस्थान के बीएड कॉलेजों में सत्र 2022-23 के लिए दो वर्षीय बीएड कोर्स तथा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कोर्स में एडमिशन मिलेगा।
Rajasthan PTET Result 2022: यूं चेक करें पीटीईटी रिजल्ट
- www.ptetraj2022.com
- 2 Year BEd Rajasthan PTET Result 2022 या 4 year ba bsc bed के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट करें। आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।
आपको बता दें कि इस बार पीटीईटी का जिम्मा सात साल बाद फिर से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर को सौंपा गया था। पिछले तीन साल से पीटीईटी की जिम्मेदारी बीकानेर के डूंगर कॉलेज के पास थी। शिक्षा सत्र 2022-23 में बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम व बीए-बीएड, बीएससी-बीएड चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम के लिए नोडल एजेंसी जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर को बनाया गया था।
पीटीईटी में परफॉर्मेंस के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। मेरिट के आधार पर बीएड कॉलेज अलॉट होगा। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने, फीस जमा कराने और च्वॉइस फिलिंग की तिथियां जल्द ही जारी होंगी।
कुल सीटों में से एससी के लिए 16, एसटी के लिए 12, ओबीसी के लिए 21, एमबीसी के लिए 5, ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित हैं।
पीटीईटी नोटिफिकेशन के मुताबिक एक उम्मीदवार को उसकी मेरिट के हिसाब से बीएड कॉलेज अलॉट किया जाएगा न कि उसके जिले या स्थान के हिसाब से। कॉलेज अलॉट करते समय उसके द्वारा भरी गई वरीयता, उसकी फैकल्टी, टीचिंग विषय, कॉलेज की च्वॉइस भी देखी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।