Hindi Newsकरियर न्यूज़PTET Result 2022: jnvu co in Rajasthan PTET Result for 2 and 4 Year BEd Course Released Check on ptetraj2022 com

PTET Result 2022: 2 व 4 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट जारी, जल्द जारी होगा एडमिशन शेड्यूल

PTET Result 2022: जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर ने शुक्रवार को बीएड प्रवेश परीक्षा पीटीईटी का रिजल्ट जारी कर दिया। नतीजे चार वर्षीय बीए बीएड और दो वर्षीय बीएड दोनों के जारी कर दिए गए हैं।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 July 2022 07:52 PM
share Share

PTET Result 2022: राजस्थान के बीए कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्री टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (PTET 2022) के परिणाम 22 जुलाई 2022 को घोषित किए जा चुके हैं। राजस्थान पीटीईटी 2022 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट जयनारायण व्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर की वेबसाइट या www.ptetraj2022.com और www.ptetraj2022.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। राजस्थान बीएड प्रवेश परीक्षा यानी पीटीईटी का रिजल्ट दोनों कोर्सों चार वर्षीय बीए बीएड और दो वर्षीय बीएड  के  लिए जारी किया गया है।

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई 2022 को हुआ था। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए 5,42,833 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। दो वर्षीय बीएड कोर्स में 379521 परीक्षार्थी तथा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीएड कोर्स के 164816 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था।

पीटीईटी 2022 में सफल अभ्यर्थियों को राजस्थान के बीएड कॉलेजों में सत्र 2022-23 के लिए दो वर्षीय बीएड कोर्स तथा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कोर्स में एडमिशन मिलेगा। सफल अभ्यर्थियों के लिए बीएड एडमिशन/काउंसिलिंग का शेड्यूल जल्द जारी किया जा सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें