PTET : राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड का वेटिंग व अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट जारी
राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड कोर्स का काउंसलिंग वेटिंग रिजल्ट और अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिनका पहली काउंसलिंग में नंबर नहीं आया है या कॉलेज चेंज करवाया है, वह अपना रिजल्ट चेक कर
राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड कोर्स का काउंसलिंग वेटिंग रिजल्ट और अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिनका पहली काउंसलिंग में नंबर नहीं आया है या कॉलेज चेंज करवाया है, वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अपवर्ड मूवमेंट के तहत आवेदन करने वाले ऐसे स्टूडेंट्स, जिनका नंबर आ गया है, उन्हें 9 नवंबर तक एडमिशन फीस 2000 रुपये जमा करवानी है और 10 नवंबर तक कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी है। स्टूडेंट्स कई दिनों से कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।
इस साल पीटीईटी PTET का आयोजन जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) की ओर से किया गया है। इसके तहत दो साल के बीएड पाठ्यक्रम और चार साल के बीए बीएड और बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। प्रदेश में बीएड की करीब 1 लाख 40 हजार सीटें हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।