Hindi Newsकरियर न्यूज़PTET Counselling 2022: Rajasthan PTET Counselling Schedule Registration dates important notice upload documents

PTET Counselling 2022: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग से जुड़ा अहम नोटिस जारी, 2 अगस्त तक अपलोड करें ये डॉक्यूमेंट

Rajasthan PTET Counselling 2022: छात्र छात्राएं पीटीईटी वेबसाइट www.ptetraj2022.com और www.ptetraj2022.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और 2 अगस्त तक सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 July 2022 01:56 PM
share Share

PTET Counselling 2022: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया गया है। परीक्षा प्रक्रिया का संचालन कर रहे  जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय,जोधपुर ने नोटिस में कहा है कि दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए  पीटीईटी काउंसलिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। ऐसे में छात्र छात्राएं पीटीईटी वेबसाइट www.ptetraj2022.com और www.ptetraj2022.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें (डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट छात्र नीचे देख सकते हैं)। डॉक्यूमेंट्स  अपलोड करने के लिए छात्रों का उनका यूजर आईडी पासवर्ड जल्द ही प्राचार्य या निदेशक को एमएमएस द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे।  

छात्रों को निम्न डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे 
1. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) द्वारा जारी मान्यता आदेश की प्रति।
2. आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति।
3. संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा जारी सम्बद्धता आदेश की प्रति।
4. नवीनतम अकादमिक सत्र की प्रदर्शन मूल्याकंन रिपोर्ट (PAR) की प्रति।
5. शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप में)।

नोटिस में कहा गया है कि ऊपर दी गई सभी जानकारियां स्टूडेंट्स 2 अगस्त तक उपलब्ध करवाएं वरना उन्हें काउंसलिंग की प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। कॉलेज में रजिस्ट्रेशन अस्थाई है। अगर छात्र द्वारा दी गई जानकारी में कोई भी डिटेल गलत पाई जाती है तो उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि जेएनवीयू की ओर से आयोजित पीटीईटी 2022 रिजल्ट की घोषणा 22 जुलाई को की गई थी। बीएड के दो वर्षीय पाठयक्रम में जयपुर के अनुराग शर्मा ने टॉप किया। वहीं 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में सीकर के अकबर अली अव्वल रहे। पीटीईटी 3 जुलाई को हुई थी।  दो वर्षीय पाठ्यक्रम में अलवर के अंशु सिंह राजपूत दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर हनुमानगढ़ के धर्मप्रीत सिंह व अलवर के हितेश कुमार गजवानी रहे। वहीं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड में चित्तौड़गढ़ के हर्षवर्धन सिंह चूंडावत दूसरे व जोधपुर की निरमा तीसरे नंबर पर रहीं।

अब जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर बहुत जल्द काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगा। बीएड कोर्स में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों को 5000 रुपये काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। 

रिजल्ट के आगे की प्रक्रिया
1. काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन
2.  काउंसलिंग में पंजीकरण की अंतिम तिथि
3. अपवार्ड मूवमेंट
4. पहली सूची की घोषणा की तिथि
5. दूसरी सूची की घोषणा की तिथि
6. तीसरी सूची की घोषणा की तिथि
7. प्रवेश प्रक्रिया की समाप्ति
8. काउंसलिंग की अंतिम तिथि
9. शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें