Hindi Newsकरियर न्यूज़PTET Counselling 2022: Know rajasthan ptet college reporting Upward Movement seat allotment process

PTET Counselling 2022: जानें राजस्थान पीटीईटी फर्स्ट सीटअलॉटमेंट के बाद आगे की प्रक्रिया

PTET Counselling 2022: राजस्थान पीटीईटी चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड कोर्स की काउंसलिंग का पहला सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी हो चुका है। आज से कॉलेजों में रिपोर्टिंग शुरू हो गई है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 30 Aug 2022 12:07 PM
share Share

PTET Counselling 2022: राजस्थान पीटीईटी चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड कोर्स की काउंसलिंग का पहला सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी हो चुका है। आज से कॉलेजों में रिपोर्टिंग शुरू हो गई है। 5 सितंबर तक फीस जमा कराई जा सकती है और 6 सितंबर तक कॉलेज में रिपोर्टिंग की प्रक्रिया चलेगी। मेरिट के आधार पर बीएड कॉलेज अलॉट किया गया है। अपवर्ड  मूवमेंट की सुविधा उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसकी सुविधा का लाभ ले सकता है। अभ्यर्थी आवंटित बीएड कॉलेज को रिपोर्ट करने के बाद यदि उसे मेरिट अनुसार नया कॉलेज आवंटित हो जाता है, तो उसे नये  कॉलेज में रिपोर्ट  करना आवश्यक होगा। पहले आवंटित कॉलेज में  प्रवेश इस स्थिति में निरस्त हो जायेगा। यदि अभ्यर्थी  को नया कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो उसका प्रवेश पहले आवंटित कॉलेज में जारी रहेगा तथा नहीं जाने पर शुल्क भी नहीं लौटाया जाएगा।

कुल सीटों में से एससी के लिए 16, एसटी के लिए 12, ओबीसी के लिए 21, एमबीसी के लिए 5, ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। 

चार वर्षीय बीएड काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल 
-  पहली काउंसलिंग के बाद एडमिशन फीस (22000) जमा होगी: 29 अगस्त से 5 सितंबर 2022
- काउंसलिंग के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग: 30 अगस्त 2022 से 06 सितंबर 2022
- कॉलेज रिपोर्टिंग के बाद अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करें- 2 सितंबर से 8 सितंबर 2022
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन: 12 सितंबर 2022
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग: 13 सितंबर 2022 से 19 सितंबर 2022

राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी केवल जनरल सीट पर दाखिला ले सकते हैं। उन्हें आरक्षण का फायदा नहीं मिलेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें