PTET Counselling 2022 : राजस्थान में दो वर्षीय बीएड के लिए सीट अलॉटमेंट 5 अक्टूबर को
PTET Counselling 2022 : राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड के लिए फर्स्ट सीट अलॉटमेंट 5 अक्टूबर को होगा। ऑनलाइन आवेदन करने तथा काउंसिलिंग शुल्क 5000 रुपये जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2022 है।
PTET Counselling 2022 : राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड के लिए फर्स्ट सीट अलॉटमेंट 5 अक्टूबर को होगा। ऑनलाइन आवेदन करने तथा काउंसिलिंग शुल्क 5000 रुपये जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2022 है। बीएड कॉलेज चयन के लिए विकल्प अभ्यर्थी 29 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन भर सकते हैं। इससे पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन में करेक्शन का मौका दिया गया था।
अहम तिथियां
- काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और फीस (5000) जमा कराने की प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 17 सितंबर से 27 सितंबर 2022
- - कॉलेज च्वॉइस फिलिंग : 17 सितंबर 22 से 29 अगस्त 2022
- पहली काउंसलिंग के बाद सीट आवंटन : 5 अक्टूबर 2022
- पहली काउंसलिंग के बाद एडमिशन फीस (22000) जमा होगी: 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर
- काउंसलिंग के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग: 7 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2022
- कॉलेज रिपोर्टिंग के बाद अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करें- 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2022
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन: 22 अक्टूबर
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग: 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर
पीटीईटी 2022 बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रविष्ट सभी अभ्यर्थियों का बिना किसी कट ऑफ के परिणाम जारी किया गया है। कोर्स में दाखिले की पात्रता रखने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी इस परीक्षा में अपने प्राप्त अंकों के आधार पर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवा कर काउंसलिंग में भाग ले सकता है। अभ्यर्थियों के दाखिले के लिए
उनके द्वारा चयनित विकल्पों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी के संकाय, विषय,
श्रेणी, उप श्रेणी, परीक्षा प्राप्तांक, आदि के अनुसार उपलब्ध सीटों पर मेरिट के आधार पर बीएड कॉलेज का आवंटन होगा।
अभ्यर्थी कोर्स में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज चयन के लिए दिये जानेवाले विकल्प में अधिकतम विकल्प भरे। अभ्यर्थी सभी उपलब्ध कॉलेजों का विकल्प के रूप में चयन कर सकता है। कॉलेज के विकल्प की कोई सीमा नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।