Hindi Newsकरियर न्यूज़PTET Counseling 2022: Second phase counseling for Rajasthan PTET two-year B Ed from October 12

PTET Counselling 2022 : राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 12 अक्टूबर से

PTET Counselling 2022 : राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड के लिए पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है। अब दूसरे चरण की प्रक्रिया 12 से शुरू होगी। आपको बता दें कि जो अभ्यार्थी अ

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 10 Oct 2022 10:38 AM
share Share
Follow Us on

PTET Counselling 2022 : राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड के लिए पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है। अब दूसरे चरण की प्रक्रिया 12 से शुरू होगी।  आपको बता दें कि जो अभ्यार्थी अपने आवेदन में संशोधन करना चाहते हैं, वो ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। आज आवेदन में संशोधन करने की आखिरी तारीख है।  काउंसलिंग प्रक्रिया के दूसरे चरण के तहत् रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 रुपए है जिसे 12 से 15 अक्टूबर तक जमा कराना होगा। अभ्यथी च्वाइज फीलिंग 12 से 15 अक्टूबर तक कर सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने केवल पंजीयन शुल्क अथवा पंजीयन और 22 हजार रुपए प्रवेश शुल्क जमा करवा दिये थे परन्तु किसी कारणवश महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले सके, ऐसे अभ्यथी भी महाविद्यालय चयन में शामिल हो सकते हैं।

द्वितीय चरण के तहत्  20 अक्टूबर को कॉलेज आबंटन की सूचना दी जाएगी। अभ्यर्थियों को आवंटित महाविद्यालय में 21 से 31 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग करनी होगी। ऐसे अभ्यर्थी जो अपने आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहते हैं उन्हें आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए अंतिम अवसर 7 से 10 अक्टूबर तक मिलेगा।

गौरतलब है कि इस साल पीटीईटी PTET का आयोजन जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) की ओर से किया जा रहा है। इसके तहत दो साल के बीएड पाठ्यक्रम और चार साल के बीए बीएड और बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। प्रदेश में बीएड की करीब 1 लाख 40 हजार सीटें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें