Hindi Newsकरियर न्यूज़PTET 2023: Rajasthan PTET Competition will be less than last year 2 year bed 4 year BEd applications

PTET : राजस्थान पीटीईटी में पिछले साल से कम रहेगा कंपीटिशन, जानें 2 और 4 वर्षीय BEd में कितने आए आवेदन

Rajasthan PTET : इस वर्ष जयपुर जिले से पीटीईटी के लिए सर्वाधिक 64 हजार 542 आवेदन आए हैं। जैसलमेर जिले से सबसे कम 3 हजार 605 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 21 मई को प्रदेश में पीटीईटी का आयोजन किया जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 April 2023 12:52 PM
share Share

Rajasthan PTET Exam : राजस्थान में दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एव बीएससी. बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा 2023 में 4 लाख 96 हजार 308 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। दो वर्षीय बीएड के लिए 3 लाख 28 हजार 94 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 1 लाख 68 हजार 214 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जयपुर जिले से सर्वाधिक 64 हजार 542 एवं जैसलमेर जिले से सबसे कम 3 हजार 605 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 21 मई, 2023 को प्रदेश में पीटीईटी परीक्षा-2023 का आयोजन किया जाएगा।

पीटीईटी जयपुर जिला संयोजक एवं प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय जयपुर डॉ. अल्पना व्यास ने बताया कि जयपुर जिले में दो वर्षीय बीएड हेतु 49 हजार 651 एवं चार वर्षीय बीएड हेतु 14 हजार 891 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

सीकर से दो वर्षीय बीएड के लिए 20916 और चार वर्षीय बीएड के लिए 5107, अलवर से दो वर्षीय बीएड के लिए 18280 और चार वर्षीय बीएड के लिए 6249, बाड़मेर से दो वर्षीय बीएड के लिए 11193 और चार वर्षीय बीएड के लिए 10667 आवेदन आए हैं। 

पिछल साल से 48 हजार आवेदन कम आए हैं इसलिए प्रतिस्पर्धा पिछले साल से कम रहेगी। पिछले साल 5.44लाख आवेदन आए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें