Hindi Newsकरियर न्यूज़PTET 2023: Rajasthan PTET application date extended again less applied than last time

PTET 2023: फिर बढ़ी राजस्थान पीटीईटी आवेदन तिथि, पिछली बार से कम ने किया एप्लाई

PTET 2023: राजस्थान पीटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब 19 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। पहले अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी। अब करीब 4.60 लाख आवेदन आ चुके हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 April 2023 09:02 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान पीटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब 19 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। पहले अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी। अब करीब 4.60 लाख आवेदन आ चुके हैं। दो वर्षीय बीएड के लिए 3.06 लाख, चार वर्षीय बीए बीएड के लिए 1.05 लाख आवेदन और चार वर्षीय बीएससी बीएड के लिए 46 हजार आवेदन आए हैं। प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या पिछले साल से 87 हजार कम है। परीक्षा के आयोजन को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में 19 अप्रैल को बैठक होगी।  

पीटीईटी के जरिए ही राजस्थान में दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एवं बीएससी/बीएड कोर्स में एडमिशन होता है। बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 21 मई, 2023 (रविवार) को प्रदेशभर में पीटीईटी परीक्षा-2023 का आयोजन किया जाएगा। 

योग्यता
ग्रेजुएट उम्‍मीदवार पीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं। प्री बीए बीएड बीएससी बीएड 2023 एडमिशन टेस्‍ट में शामिल होने के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

जानें पिछले साल कितने आए थे आवेदन
- वर्ष 2022 में  5,42,833 अभ्यर्थियों ने आवेदन  किया  थी। दो वर्षीय कोर्स के लिए 379521 और चार वर्षीय कोर्स के लिए 164816 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 

पीटीईटी का रिजल्ट आने के बाद मेरिट अनुसार काउंसलिंग के जरिए बीएड कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा। प्रदेश में कुल डेढ़ लाख सीटें हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें