Hindi Newsकरियर न्यूज़PTET 2022 Counseling date: Know when the registration of Rajasthan PTET counseling can start

PTET 2022 Counselling date: जानें कब से शुरू हो सकती है राजस्थान पीटीईटी की काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन

पीटीटीई रिजल्ट ( PTET Result 2022 ) जारी होने के बाद अब सफल उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। दरअसल सबसे पहले चा

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 25 July 2022 11:29 AM
share Share

पीटीटीई रिजल्ट ( PTET Result 2022 ) जारी होने के बाद अब सफल उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। दरअसल सबसे पहले चार साल की बीए बीएड और बीएससी बीएड की काउंसिलिंग के लिए सबसे पहले शेड्यूल जारी किया जा सकता है। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द से जल्द शेड्यूल जारी होने की संभावना है। राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट पहले ही जारी हो चुके हैं। वहीं अभी राजस्थान की कई यूनिवर्सिटीज में कॉलेजों में यूजी के नतीजे जारी नहीं हुए हैं, ऐसे में दो साल की बीएड के कार्यक्म बाद में जारी किया जा सकता है। आपको बता दें कि बीएड की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 5000 रुपए की पीस देनी होगी। इसके बाद काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। इसके बाद यूनिवर्सिटी पहली, दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी करेगी। इसके बाद उम्मीदवार को नये कॉलेज में रिपोर्ट करना आवश्यक होगा। पहले आवंटित कॉलेज में प्रवेश इस स्थिति में निरस्त हों जायेगा। यदि अभ्यर्थी को नया कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो उसका प्रवेश पहले आवंटित कॉलेज में जारी रहेगा तथा नहीं जाने पर शुल्क भी नहीं लौटाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें