Hindi Newsकरियर न्यूज़PTET 2020: Registration starts for Rajasthan PTET 2020 on ptet in know eligibility and 5 things related to it

राजस्थान पीटीईटी 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें योग्यता और इससे जुड़ी खास बातें

गवर्नमेंट डुंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) के पीटीईटी 2020 (2 वर्षीय) एवं बीए बीएड/ बीएससी बीएड (4 वर्षीय) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो स्टूडेंट्स आवेदन करना चाहते हैं तो वो...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2020 05:25 PM
share Share

गवर्नमेंट डुंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) के पीटीईटी 2020 (2 वर्षीय) एवं बीए बीएड/ बीएससी बीएड (4 वर्षीय) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो स्टूडेंट्स आवेदन करना चाहते हैं तो वो ptet2019.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां जानें परीक्षा से जुड़ी 5 खास बातें:

इस परीक्षा के लिए जनरल कैटेगरी के वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक हैं। वहीं एससी, एससी, ओबीसी और दूसरे आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में 45 फीसदी अंक होने चाहिए। 

Pre BA BEd/ BSc BEd 2020 के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार योग्य हैं।

इसके कोर्सेज में एडमिशन Pre BEd and BSc Ed के रिजल्ट के आधार पर किया जाएगा।

जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं उन्हें PTET पेपर -1 पास करना होगा। वहीं जो 6 से ऊपर की क्लास पढ़ाना चाहते हैं उन्हें PTET -2 पास करना होगा। 

परीक्षा में 150 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे। परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार के कम से कम 60 फीसदी अंक आने चाहिए। 

आपको बता दें कि राजस्थान के अलग-अलग कॉलेजों में बीएड में एडमिशन के लिए PTET परीक्षा होती है। वहीं चार साल के इंटीग्रेटिड बीएड प्रोग्राम में Pre BA BEd / B.Sc BEd परीक्षा से एडमिशन होता है। 

PTET-2020/ BA-BEd/BSc-BEd 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 मार्च 2020 है। परीक्षा शुल्क एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मार्च 2020 है। 10 मई को परीक्षा विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी।  PTET 2020 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क लिया जाएगा। 

सबसे पहले होम पेज पर PTET 2020 registration पर जाएं।
पेज पर new registration page खुलेगा। 
इसके बाद अपनी जानकारी भरें
इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स भरें
एप्लीकेशन फीस भरें और सब्मिट करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें