Hindi Newsकरियर न्यूज़PSEB, Punjab School Education Board declared PSEB Class 10 Resul

PSEB 10th Result 2017: पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करे चेक

पंजाब स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। इससे पहले बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजाब बोर्ड 10वीं क्लास की मैरिट लिस्ट जारी की थी। स्टूडेंट्स तभी से रिजल्ट का...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली,Tue, 23 May 2017 12:18 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। इससे पहले बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजाब बोर्ड 10वीं क्लास की मैरिट लिस्ट जारी की थी। स्टूडेंट्स तभी से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। 

रिजल्ट जारी होने से 3.3 लाख स्टूडेंट्स को राहत पहुंची है। इस साल परीक्षा का पास प्रतिशत 57.50 फीसदी रहा है जो काफी कम है। और इसमें 3,30437 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 190001 उम्मीदवार पास हुए हैं। 94271 उम्मीदवारों को वापस परीक्षा देनी होगा और 431 उम्मीदवारों के नतीजे रोक लिए गए हैं।

बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे जारी करते हुए पास प्रतिशत और रिजल्ट से जुड़े कई तथ्य जारी किए हैं। बोर्ड पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टॉपर्स आदि की रिजल्ट जारी करता है और अगले दिन सभी उम्मीदवारों के लिए नतीजे जारी कर दिए जाते हैं।

इस साल रुपनगर की डीएवी स्कूल की श्रुति बोहरा ने प्रथम स्थान हासिल किया है। बोहरा को 98.77 फीसदी प्राप्त हुए हैं। दूसरे स्थान पर अमित यादव हैं, जिन्होंने 98.62 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर सिमी कुमारी हैं, जिन्होंने 98.31 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। तीनों के नंबर में कुछ ज्यादा फर्क नहीं है। 

इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 63.97 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। पंजाब शिक्षा बोर्ड के 12 वीं क्लास के रिजल्ट शनिवार 13 मई को घोषित हो चुके हैं। इस साल 12 वीं कक्षा में 76.77 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें