PSEB 12th result 202: पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें नतीजे
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड आज 12वीं की वार्षिक परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं। इसी के साथ पंजाब बोर्ड के 2.90 लाख...
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड आज 12वीं की वार्षिक परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं। इसी के साथ पंजाब बोर्ड के 2.90 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in अपलोड कर दिए गए हैं। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह घोषणा कर चुके हैं कि पांचवीं से आठवीं क्लास के बच्चे अगले क्लास में प्रमोट कर दिए जाएंगे। वहीं 12वीं के नतीजे के लिए भी बोर्ड ने न्यू असेसमेंट फॉर्मूला अपनाया है। पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे बेस्ट पर्फोर्मिंग विषय के आधार पर तैयार किए गए हैं। आपको बता दें कि पंजाब बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते मार्च में होने वाली कई परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। बताया जा रहा है कि इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।
PSEB 12th Result 2020: पंजाब बोर्ड की मेडिकल, नॉन मेेडिकल, कॉमर्स, ह्यूमेनिटीज और वोकेशनल स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए गए।
इस बार पंजाब बोर्ड ने परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया था।
Punjab Board class 12th result ऐसे चेक कर सकेंगे
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
इसके बाद ‘PSEB Punjab Board Class Class 12th Result 2020’ पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर डालें
आपका PSEB 12th Result 2020 आपकी स्क्रीन पर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।