Hindi Newsकरियर न्यूज़PSEB 12th Result 2023 declared Punjab board Class 12 result out 92 47percent pass

PSEB 12th Result 2023 : पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 92.47% स्टू़डेंट्स हुए पास

PSEB 12th Result 2023 : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने आज, 24 मई को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र pseb.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 24 May 2023 03:48 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने आज, 24 मई को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र pseb.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। PSEB 12 वीं के परिणाम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.47 प्रतिशत है। लड़कियों, लड़कों और ट्रांसजेंडर का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 95.14 प्रतिशत, 90.25 प्रतिशत और 100 प्रतिशत है।

PSEB ने परिणाम घोषित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं के टॉपर्स के नाम, पास पर्सेंटेज आदि शेयर किए गए। पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से 20 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 3 लाख छात्र शामिल हुए थे।

इस वर्ष कुल 92.47 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। मनसा की सुजान कौर ने टॉप किया है। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.14 फीसदी और लड़कों का 90.25 फीसदी रहा। कुल 2,96,709 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में बैठे थे जिसमें से 2,74,378 पास हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें