Hindi Newsकरियर न्यूज़PSEB 12th Result 2022: check in easy steps Punjab Board class 12 result on mobile

PSEB 12th Result 2022: पंजाब बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट मोबाइल पर ऐसे चेक करें

पीएसईबी 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम कुछ ही देर में घोषित किया जाएगा। जिन छात्रों ने पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में भाग लिया होगा वे अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स में च

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 June 2022 02:58 PM
share Share
Follow Us on

Punjab Board Class 12 result 2022 :  पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम कुछ ही देर में घोषित किए जाएंगे। सोमवार को पंजाब बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई थी कि 28 जून 2022 को पंजाब बोर्ड  को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। इससे पहले पीएसईबी 12वीं के परिणाम 27 जून, सोमवार को जारी  किए जाने थे जो किसी कारणवश टाल दिए गए थे। पीएसईबी के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होते ही छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट व मार्कशीट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट होने के बाद यहां डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया जाएगा।

पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल 3 लाख छात्रों ने भाग लिया था। पंजाब बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 22 अप्रैल से 23 मई 2022 के बीच ऑफलाइन मोड से आयोजित की गईं थीं। जिन छात्रों ने  पंजाब बोर्ड 12वीं  की परीक्षा में भाग लिया होगा वे अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स में चेक कर सकेंगे।

मोबाइल पर ऐसे चेक करें पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट:
मोबाइल पर मौजूद गूगल क्रोम  ऐप पर जाएं।
सर्च बॉक्स में वेबसाइट pseb.ac.in टाइप करें।
पंजाब बोर्ड की वेबसाइट खुलने  के बाद PSEB 12th Examinations Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन दबाएं।
अब रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा जिसे डाउनलोड कर सकेंगे।
आगे की जरूरत के लिए छात्र इसे  प्रिंटआउट भी करा सकते हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें