PSEB 12th Exam 2021 Date: पंजाब बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा जून में होगी
PSEB 12th Exam 2021 Date: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) कक्षा 12 की परीक्षाएं अगले महीने यानी जून 2021 में आयोजित करेगा। पीबीएसई की अध्यक्ष योगराज ने सोमवार को कहा, "कोरोना के कारण अभी...
PSEB 12th Exam 2021 Date: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) कक्षा 12 की परीक्षाएं अगले महीने यानी जून 2021 में आयोजित करेगा।
पीबीएसई की अध्यक्ष योगराज ने सोमवार को कहा, "कोरोना के कारण अभी परीक्षाओं की तिथियां तय करना है, लेकिन हम प्रत्येक स्ट्रीम के तीन अनिवार्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराने जा रहे हैं। पश्नपत्र तैयार हैं और उत्तर पुस्तिकाएं भी सभी 2600 परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध करा दी जाएंगी।"
पंजाब बोर्ड में इस साल 3.18 लाख छात्र 12वीं की परीक्षाओं में कोविड-19 की गाइडलाइन्स के अनुसार भाग लेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।
पंजाब बोर्ड ने पिछले साल शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 और 12 के लिए 30 फीसदी पाठ्यक्रम घटाने का ऐलान किया था।
पंबाज में कक्षा 8 और 10 के नतीजे 17 मई को घोषित किए जा चुके हैं। कक्षा 8 का रिजल्ट पिछले वर्षों के प्रदर्शन के आधार पर और 10वीं का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष योगराज ने बताया कि यदि कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होता तो वह बोर्ड को इसके लिए लिख सकता है। कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद थ्योरी परीक्षाएं कराई जाएंगी।
अपनी लिखित परीक्षा कराने के इच्छुक छात्र निम्नलिखित ई-मेल आईडी पर मेल भेज सकते हैं।
कक्षा 10 के लिए - matricsecrecy.pseb@punjab.gov.in
कक्षा 8 के लिए - primarymiddle.pseb@punjab.gov.in
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।