Hindi Newsकरियर न्यूज़PSEB 10th Toppers List : Punjab Board class 10th Rank 1 and 2 from same school Punjab Board 10th toppers list

PSEB 10th Toppers List : रैंक 1 और 2 एक स्कूल से, देखें पंजाब बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।इस वर्ष पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 97.24 फीसदी बच्चे पास हुए। परीक्षा में कुल 2,81,098 छात्र बैठे थे जिसमें से 2,73,348 एग्जाम में पास हुए

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 April 2024 03:06 PM
share Share

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस वर्ष पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 97.24 फीसदी बच्चे पास हुए। परीक्षा में कुल 2,81,098 छात्र बैठे थे जिसमें से 2,73,348 एग्जाम में पास हुए। बोर्ड के मुताबिक परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.11 और लड़कों का पास प्रतिशत 96.47 फीसदी रहा। लुधियाना के शिमलापुरी में तेजा सिंह इंडिपेंडेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अदिति सिंह ने पूरा 100 प्रतिशत अंक लाकर राज्य भर में टॉप किया है। अदिति ने 650 में से 650 अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर अलीशा शर्मा रहीं। अलीशा भी शिमलापुरी के ही तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। उन्हें 650 में से 645 अंकों मिले। तीसरे स्थान पर करमनप्रीत कौर हैं। करमनप्रीत कौर को 650 में 645 अंक मिले।

रैंक 1 - अदिति - 650 अंक
रैंक 2 - अलीशा शर्मा - 645 अंक
रैंक 3 - करमनप्रीत कौर - 645 अंक

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा में कुल 132642 लड़कियां उपस्थित हुईं और उनमें से 130132 या 98.11 प्रतिशत उत्तीर्ण हुईं। इसकी तुलना में, 1,48,445 लड़के परीक्षा में बैठे और 1,43,206 या 96.47 ने इसे पास किया।

स्कूल से मिलेगी ऑरिजनल मार्कशीट
अब पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट के बाद मूल मार्कशीट और प्रमाण पत्र बोर्ड अधिकारियों द्वारा स्कूलों को  जारी किए जाएंगे। स्कूल अपने अपने विद्यार्थियों को इन्हें वितरित करेगा। मार्कशीट में स्टूडेंट्स का नाम, माता पिता का नाम, बोर्ड, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, कुल मार्क्स व प्रतिशत दिए गए होंगे। स्टूडेंट्स इन्हें अच्छी तरह चेक कर लें।

इस साल पीएसईबी द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से 6 मार्च तक हुईं थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें