Hindi Newsकरियर न्यूज़PSEB 10th Result 2024 : Punjab Board Class 10th result released tomorrow download marksheet link marks

PSEB 10th Result 2024 declared : पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, यूं डाउनलोड करें मार्कशीट

PSEB 10th Result 2024 : पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट pseb.ac.in पर जारी कर दिया गया है। हालांकि विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट कल 19 अप्रैल से देख सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 18 April 2024 02:25 PM
share Share
Follow Us on

PSEB 10th Result 2024 : पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 10वीं में अदिति सिंह ने टॉप किया है। अदिति सिंह लुधियाना के शिमलापुरी में तेजा सिंह इंडिपेंडेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। उन्हें 650 में से 650 अंक मिले हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर अलीशा शर्मा हैं। अलीशा भी शिमलापुरी के ही तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। उन्हें 650 में से 645 अंकों मिले हैं। जबकि तीसरे स्थान पर करमनप्रीत कौर हैं। करमनप्रीत कौर को 650 में 645 अंक मिले हैं। विद्यार्थी कल सुबह आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 13 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी। पंजाब बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 2,97,048 से अधिक छात्र पीएसईबी कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे। परीक्षा का आयोजन 3,808 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा  सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक आयोजित की गई थी।

PSEB 10th Result 2024 : पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे करें चेक
स्टेप 1:  रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले छात्रों को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब, आगे बढ़ने के लिए होमपेज पर "PSEB CLASS 10 RESULT 2024" दिखाई देगा। (ये रिजल्ट अपलोड होने के बाद दिखाई देगा)
स्टेप 3: फिर छात्रों को अपना रोल नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करें और 10वीं कक्षा का पीएसईबी रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर लीजिए। आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

पिछले साल कैसा रहा रहा था रिजल्ट
पिछले साल पंजाब बोर्ड 10वीं का  कुल रिजल्ट 97.54 फीसदी रहा था। सरकारी स्कूलों का पास फीसदी 97.76 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूलों का 97 प्रतिशत रहा था। फरीदकोट की गगनदीप कौर ने 650 में से 650 अंक यानि 100 फीसदी अंक लेकर टॉप किया था। फरीदकोट की ही नवजोत 648 नंबर लेकर दूसरे नंबर पर रही थी। जबकि मानसा की हरमनदीप 646 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही थी। कुल 98.46 प्रतिशत लड़कियां और 96.73 फीसदी लड़के पास हुए थे। इस परीक्षा में 2 लाख 81 हजार 327 स्टूडेंट्स बैठे थे। जिनमें से 2 लाख 74 हजार 400 पास हुए थे। 6171 की कंपार्टमेंट आई थी। 653 स्टूडेंट फेल हुए थे। जिलों में पठानकोट सबसे टॉप पर रहा था। यहां 99.19 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें