Hindi Newsकरियर न्यूज़PSEB 10th Result 2021 : PSEB Class 10 and Class 8 results 2021 declared check punjab board 10 result

PSEB 10th Result 2021 : पंजाब बोर्ड पीएसईबी 10वीं और 8वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी

PSEB 10th Result 2021 : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं कक्षा में इस वर्ष 99.93 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। गौरतलब है कि पीएसईबी ने...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 17 May 2021 04:10 PM
share Share
Follow Us on

PSEB 10th Result 2021 : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं कक्षा में इस वर्ष 99.93 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। गौरतलब है कि पीएसईबी ने इस वर्ष कोरोना के चलते 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दीं थीं, ऐसे में विद्यार्थियों का मूल्यांकन इंटरनल असेसमेंट के आधार पर किया गया है। रिजल्ट कंटीन्यूज कॉम्प्रीहेंसिव इवेल्यूएशन (सीसीई) पद्धति से निकाला गया है। बोर्ड के मुताबिक छात्र अपना रिजल्ट पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर कल (मंगलवार) सुबह 8 बजे से चेक कर सकेंगे। 

पंजाब के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स का रिजल्ट एसोसिएटेड स्कूलों से अच्छा रहा है। कुल 3,21,384 स्टूडेंट्स में से 3,21,163 पास हुए हुए हैं। 

8वीं कक्षा का पास प्रतिशत 99.88 रहा है। 8वीं में कुल 3,07,272 स्टूडेंट्स में से 3,06,894 पास हुए हुए हैं। 

पिछले सालों की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 99.94 और लड़कों का 99.92 रहा। 8वीं कक्षा में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा। 8वीं में 99.90 फीसदी लड़कियां और 99.86 फीसदी लड़के पास हुए। 

पिछले वर्ष भी पंजाब बोर्ड ने 10वीं, 5वीं और 8वीं कक्षा के परीक्षार्थियों का रिजल्ट प्री बोर्ड परीक्षा व ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर जारी किया था। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के परीक्षाएं रद्द कर दीं गई थीं। 2020 में पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

PSEB Result 2021 : यूं  चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- पंजाब बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर pseb.ac.in पर जाएं। 
- 10वीं के छात्र 10वीं कक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। 8वीं कक्षा के स्टूडेंट्स 8वीं क्लास रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- नई विंडो खुलते ही अपना रोल नंबर डालना होगा। 
- रोल नंबर और जानकारी भरते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें