Hindi Newsकरियर न्यूज़PSEB 10th Result 2020: Punjab Board PSEB declared class 10 result online at pseb ac in and indiaresults direct link

PSEB 10th Result 2020: पंजाब बोर्ड पीएसईबी 10वीं का रिजल्ट जारी, ये रहा Direct Link

PSEB 10th Result 2020: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं के साथ साथ 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी किया गया है। पंजाब बोर्ड ने 10वीं का...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 30 May 2020 05:14 AM
share Share

PSEB 10th Result 2020: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं के साथ साथ 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी किया गया है। पंजाब बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर घोषित किया है। पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने इन कक्षाओं की शेष परीक्षाएं न लेने का फैसला किया था। स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि ये नतीजे रेगुलर / रजिस्टर्ड छात्रों की कंटीन्यूस कॉम्प्रीहैंसिव इवैल्यूएशन (सी.सी.ई.) के आधार पर जारी किए गए हैं।  बोर्ड द्वारा ओपन स्कूल, गोल्डन चान्स, कारगुज़ारी सुधार और अतिरिक्त विषयों वाले मैट्रिक स्तर के विद्यार्थियों के पेपर जल्द लिए जाएंगे, क्योंकि उनके मूल्यांकन के लिए सी.सी.ई. की व्यवस्था नहीं होती। उन्होंने कहा कि ओपन स्कूल, गोल्डन चान्स, कारगुज़ारी सुधार और अतिरिक्त विषयों के विद्यार्थियों की ली जाने वाली परीक्षाओं की डेटशीट जल्द जारी कर दी जाएगी। कोविड-19 की स्थिति पर लगातार नजऱ रखी जा रही है और माहौल सुखद होने पर ही बारहवीं की बाकी परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जाएगी। 

पिछले वर्ष पीएसईबी 10वीं परीक्षा में 85.56 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

PSEB 12th Exam 2020
कुछ दिनों पहले बोर्ड ने लाखों छात्रों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की थी कि 10वीं की शेष परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी। 10वीं के सभी छात्रों को प्री-बोर्ड एग्जाम के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा। इसके अलावा कक्षा 5वीं से लेकर 9वीं तक के सभी छात्रों को भी अगली क्‍लास में प्रमोट करने का फैसला लिया गया था। सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर यह भी कहा था कि 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर राज्य सरकार भारत सरकार के फैसले का अनुसरण करेगी। 

नए शेड्यूल के मुताबिक पंजाब बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षाएं 3 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होनी थी और 12वीं क्लास के एग्जाम 3 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आयोजित की जाने वाली थीं। लेकिन देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पंजाब बोर्ड को दूसरी बार परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था। इससे पहले परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें