PSEB 10th Result 2019: देखें पीएसईबी 10वीं टॉपर नेहा वर्मा की मार्कशीट
PSEB 10th result 2019: पीएसईबी 10वीं बोर्ड रिजल्ट के बाद मार्क्स भी जारी हो गए हैं। स्टूडेंट्स अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। पीएसईबी 10वीं बोर्ड रिजल्ट में टॉप करने वाली लुधियाना की छात्रा नेहा...
PSEB 10th result 2019: पीएसईबी 10वीं बोर्ड रिजल्ट के बाद मार्क्स भी जारी हो गए हैं। स्टूडेंट्स अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। पीएसईबी 10वीं बोर्ड रिजल्ट में टॉप करने वाली लुधियाना की छात्रा नेहा वर्मा ने सभी विषयों में ए प्लस ग्रेड हासिल किया है। नेहा के इंग्लिश में 99, हिन्दी में 100, मैथ्स में 100, साइंस में 100 और सोशल साइंस में 100 अंक आए हैं। लुधियाना की नेहा वर्मा ने 99.54% मार्क्स के साथ टॉप किया है। नेहा तेजा सिंह समुंद्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। पीएसईबी 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी बेहतर रहा है। लड़कियां 90.63 फीसदी पास हुई हैं जबकि लड़के 81.30 फीसदी।
यहां देखें नेहा की मार्कशीट
16 साल की नेहा वर्मा ने बताया कि वह UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर IAS बनना चाहती है। नेहा को पूरा यकीन था कि वह टॉप रैंक में जरूर आएगी। अपनी सफलता का राज शेयर हुए नेहा ने बताया कि वह लगातार पढ़ाई करती रही। स्कूल में रेगुलर रही। नेहा के पिता पवन कुमार पेशे से ड्राइवर हैं। मां जीया वर्मा गृहणि हैं।
Punjab: Students & teachers of Teja Singh Sutantar Memorial Senior Secondary School in Ludhiana celebrate after Punjab School Education Board (PSEB) declared results of class 10 today. Neha Verma, a student of the school, has emerged as the state board topper scoring 99.54%. pic.twitter.com/fkr32c5JWG
— ANI (@ANI) May 8, 2019
दूसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट रहे हैं। संगरुर के रोबीन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की हरलीन कौर, आरएस मॉडल स्कूल, लुधियाना की अंकिता सचदेवा, बीसीएम स्कूल की अंजलि... तीनों ने 99.23% फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं।
स्पोर्ट्स कैटेगरी के टॉपरों के पूरे 100 फीसदी मार्क्स
नंदिनी महाराज (बाल विद्या मंदिर स्कूल, नांगल), ऋतिका (बीएमसी स्कूल लुधियाना) और नीरज यादव (टीएसएसएसएस लुधियाना) ने स्पोर्ट्स कैटेगरी में पूरे राज्य में टॉप किया है। तीनों ने पूरे 100 फीसदी मार्क्स पाए हैं। स्पोर्ट्स कैटेगरी के विद्यार्थियों को पढ़ाई में परफॉर्मेंस के अलावा स्पोट्स में परफॉर्मेंस के आधार पर ग्रेस मार्क्स भी मिलते हैं। जबकी एकेडमिक कैटेगरी में लुधियाना की नेहा वर्मा ने 99.54% मार्क्स के साथ टॉप किया है। इस वर्ष 10वीं 85.8 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।