Hindi Newsकरियर न्यूज़PSEB 10th result 2019 announced meet punjab board 10th topper neha verma

PSEB 10th result 2019: ड्राइवर की बेटी नेहा वर्मा ने पीएसईबी 10वीं में किया टॉप, बनना चाहती है IAS

PSEB 10th result 2019: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। हालांकि आज (बुधवार) मेरिट लिस्ट जारी हुई है कल (गुरुवार) स्टूडेंट्स अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। इस बार का रिजल्ट शानदार रहा है।...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 8 May 2019 11:00 PM
share Share

PSEB 10th result 2019: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। हालांकि आज (बुधवार) मेरिट लिस्ट जारी हुई है कल (गुरुवार) स्टूडेंट्स अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। इस बार का रिजल्ट शानदार रहा है। रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यानी पिछले बार की तुलना में इस बार 30 प्रतिशत स्टूडेंट्स ज्यादा पास हुए हैं। इस बार 85.56 प्रतिशत पास हुए हैं। जबकि पिछली बार 57.50 फीसदी ही पास हुए थे। लुधियाना की नेहा वर्मा ने 99.54% मार्क्स के साथ टॉप किया है। लुधियाना की नेहा वर्मा ने 99.54% मार्क्स के साथ टॉप किया है। नेहा तेजा सिंह समुंद्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। पीएसईबी 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी बेहतर रहा है। लड़कियां 90.63 फीसदी पास हुई हैं जबकि लड़के 81.30 फीसदी।

16 साल की नेहा वर्मा ने बताया कि वह UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर IAS बनना चाहती है। नेहा को पूरा यकीन था कि वह टॉप रैंक में जरूर आएगी। अपनी सफलता का राज शेयर हुए नेहा ने बताया कि वह लगातार पढ़ाई करती रही। स्कूल में रेगुलर रही। नेहा के पिता पवन कुमार पेशे से ड्राइवर हैं। मां जीया वर्मा गृहणि हैं। 

— ANI (@ANI) May 8, 2019

दूसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट रहे हैं। संगरुर के रोबीन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की हरलीन कौर, आरएस मॉडल स्कूल, लुधियाना की अंकिता सचदेवा, बीसीएम स्कूल की अंजलि... तीनों ने 99.23% फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं। 

स्पोर्ट्स कैटेगरी के टॉपरों के पूरे 100 फीसदी मार्क्स
नंदिनी महाराज (बाल विद्या मंदिर स्कूल, नांगल), ऋतिका (बीएमसी स्कूल लुधियाना) और नीरज यादव (टीएसएसएसएस लुधियाना) ने स्पोर्ट्स कैटेगरी में पूरे राज्य में टॉप किया है। तीनों ने पूरे 100 फीसदी मार्क्स पाए हैं। स्पोर्ट्स कैटेगरी के विद्यार्थियों को पढ़ाई में परफॉर्मेंस के अलावा स्पोट्स में परफॉर्मेंस के आधार पर ग्रेस मार्क्स भी मिलते हैं। जबकी एकेडमिक कैटेगरी में लुधियाना की नेहा वर्मा ने 99.54% मार्क्स के साथ टॉप किया है। इस वर्ष 10वीं 85.8 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।। 

— ANI (@ANI) May 8, 2019

जिलों में पठानकोट का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। पठानकोट का पास प्रतिशत 91.2% रहा। सबसे खराब रिजल्ट तरनतारण का रहा। यहां 74.26 स्टूडेंट्स पास हुए। 

कुल 10,199 स्टूडेंट्स परीक्षा में फेल हुए। 2,71,554 स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 85.56 फीसदी रहा है। ओपन का रिजल्ट 32.73 फीसदी रहा है।

सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 88.21 फीसदी रहा है।

इस वर्ष करीब 3.40 लाख विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी और 3.80 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। पीएसईबी 12वीं के नतीजे इस सप्ताह के अंत में जारी किए जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें