Hindi Newsकरियर न्यूज़PSEB 10th Exams 2020: Punjab School Education Board Class 10 students will be promoted on pre board exam performance

PSEB 10th Exams 2020: पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा नहीं होगी, प्री-बोर्ड एग्जाम के आधार पर किया जाएगा पास

PSEB 10th exam 2020: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते लटकी कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड ने लाखों छात्रों को बड़ी राहत देते...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 9 May 2020 07:56 AM
share Share

PSEB 10th exam 2020: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते लटकी कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड ने लाखों छात्रों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा है कि अब 10वीं की शेष परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी। 10वीं के सभी छात्रों को प्री-बोर्ड एग्जाम के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा। इसके अलावा कक्षा 5वीं से लेकर 9वीं तक के सभी छात्रों को भी अगली क्‍लास में प्रमोट कर दिया जाएगा। अ‍मरिंदर सिंह ने ट्वीट कर यह भी कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर राज्य सरकार भारत सरकार के फैसले का अनुसरण करेगी। 

पंजाब सरकार ने ट्वीट कर कहा, 'राज्य सरकार ने फैसला किया है कि कोरोना संकट के चलते पंजाब स्कूल एजुकेशन सिस्टम के तहत कक्षा 5वीं से 10वीं तक के छात्रों को बिना कोई परीक्षा लिए अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के तहत आने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा अब नहीं होगी। 10वीं के स्टूडेंट्स को प्री बोर्ड एग्जाम के आधार पर पास किया जाएगा।'

punjab govt tweet

नए शेड्यूल के मुताबिक पंजाब बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षाएं 3 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होनी थी और 12वीं क्लास के एग्जाम 3 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आयोजित की जाने वाली थीं। लेकिन देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पंजाब बोर्ड को दूसरी बार परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था। इससे पहले परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई थीं।

पिछले वर्ष पीएसईबी 10वीं परीक्षा में 85.56 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 

तबादला नीति को मंजूरी
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए तबादला नीति को मंजूरी भी दी जो 2020-21 अकादमिक सेशन के लिए पहली अप्रैल 2020 से लागू होगी। इस नीति के अंतर्गत स्कूलों /दफ्तरों को पांच ज़ोनों में बांटा गया। तबादला वर्ष में एक बार हो सकेगा जो मेरिट पर आधारित सॉफ्टवेयर के द्वारा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें