PSEB 10th और 12th का सप्लीमेंटरी रिजल्ट जारी, 4 स्टेप्स में चेक करें
पंजाब स्कूल एजूकेशन बोर्ड ने पीएसईबी कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं की सप्लीमेंटरी परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिए हैं। पंजाब बोर्ड की सप्लीमेंटरी परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक...
पंजाब स्कूल एजूकेशन बोर्ड ने पीएसईबी कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं की सप्लीमेंटरी परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिए हैं। पंजाब बोर्ड की सप्लीमेंटरी परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pwww.pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पंजाब बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार, 19 सितंबर को मैट्रीकुलेशन सप्लीमेंटरी परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। पंजाब बोर्ड की वेबसाइट पर मैट्रिक (10th) और सीनियर सेकंडरी (12th )दोनों के रिजल्ट के लिंक उपलब्ध हैं।
4 स्टेप्स में ऐसे चेक करें रिजल्ट-
1- http://www.pseb.ac.in/. पर जाएं।
2- Matriculation Supplementary Exam Result July 2019 या Senior Secondary Compartment Exam Result June 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
3- रिजल्ट पेज खुलने पर रोल नंबर डालें।
4- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।
इस साल पंजाब बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट 11 मई, 2019 को घोषित किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 3 लाख छात्र पंजाब में 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे और उन्होंने कुल पास प्रतिशत 85.80% हासिल किया था। पंजाब बोर्ड ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 29 मार्च, 2019 तक आयोजित की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।