PSEB 10th 12th Result 2022 : अधिकारी ने बताया, कब तक जारी होंगे पंजाब बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट
पीएसईबी की कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह में जारी होने की उम्मी है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एचटी डिजिटल से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की है।
PSEB 10th 12th Result 2022 : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ( पीएसईबी ) की कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह में जारी होने की उम्मी है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एचटी डिजिटल से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की है। पंजाब बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम घोषित होने पर छात्र परिणाम का लिंक पीएसईबी की आधिकारिक साइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इस अकादमिक वर्ष पंजाब बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई की तरह कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं दो टर्म (Term-1 Exam, Term-2 Exam) में आयोजित कराई हैं। पंजाब बोर्ड 10वीं टर्म-2 की परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई 2022 तक और 12वीं टर्म-2 की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 23 मई तक आयोजित हुई थीं।
पिछले वर्ष 2021 में पंजाब बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए करीब 3 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वहीं कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 321384 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। पिछले साल पंजाब बोर्ड कक्षा 10, 12 के परीक्षा परिणाम बेस्ट परफॉर्मिंग सब्जेक्ट आधारित फॉर्मूला से जारी किए गए थे। 12वीं में 96.48 फीसदी सफलता का रिकॉर्ड बनाया था। मैट्रिक के छात्रों को भी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत किया गया था। पीएसईबी मैट्रिक का ओवर ऑल पास प्रतिशत 99.93 फीसदी रहा था।
पीएसईबी कक्षा 10वीं 12वीं परिणाम 2022: कैसे करें चेक
- पीएसईबी की आधिकारिक साइट pseb.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
रिजल्ट चेक करें और मार्कशीट डाउनलोड करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।