PRSU: प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए बनाना होगा यूट्यूब चैनल, बीएड, एलएलबी परीक्षाएं 5 जनवरी से
पीआरएसयू ने प्रयोगात्मक परीक्षा व सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय ने फैसला किया है कि परीक्षा कीर लाइव रिकॉर्डिंग यूट्यूब चैनल पर करनी होगी जिसके लिए सभी कॉलेजों को अपना य
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय ने प्रयोगात्मक परीक्षा में पारदर्शिता के लिए अहम निर्णय लिया है। अब प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए कॉलेजों को यूट्यूब चैनल अनिवार्य रूप से बनाना होगा। इस चैनल पर प्रयोगात्मक परीक्षा की लाइव रिकॉर्डिंग अपलोड करनी होगी। इसके साथ ही पूरी रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में विवि प्रशासन को भी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने पर परीक्षा के अवार्ड मान्य नहीं होंगे। यह निर्णय कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया है।
कुलपति ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 के स्नातक, परास्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम (एलएलबी एवं बीएड को छोड़कर) विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 नवम्बर से 23 दिसम्बर के मध्य दो पालियों में (सुबह 10 से 12 बजे तथा दोपहर 02 से 04 बजे तक) सम्पन्न होंगी। जिन पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी उनकी प्रायोगिक और मौखिक परीक्षाएं 16 से 25 नवंबर के मध्य अनिवार्य रूप से कॉलेजों को सम्पन्न करानी होगी। इन परीक्षाओं का आयोजन से पूर्व निर्धारित प्रक्रिया जिसमें आन्तरिक एवं वाह्य परीक्षकों की नियुक्ति की सूचना तीन दिवस पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध करानी होगी। प्रायोगिक और मौखिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की अवार्ड लिस्ट कॉलेज लॉग-इन/टीचर लॉग-इन पर उपलब्ध कराई जाएगी।
बीएड और एलएलबी की परीक्षा पांच जनवरी से
एलएलबी एवं बीएड का कोर्स 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से कॉलेजों को पूरा करना होगा। एलएलबी एवं बीएड में प्रवेश में कुछ विलम्ब होने तथा सेमेस्टर पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित अवधि पूर्ण न होने के कारण इनकी परीक्षाएं पांच से 12 जनवरी 2024 के मध्य होगी। विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैयादूज के उपलक्ष्य में 10 से 15 नवंबर तक शैक्षिक कार्य बंद रहेगा। इसके बाद 16 नवंबर से शैक्षिक कार्य शुरू होंगे।
सेमेस्टर परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी के सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए शुक्रवार को संशोधिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पीआरओ प्रो. जया कपूर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक बीएएलएलबी सातवें सेमेस्टर की परीक्षा 23 नवंबर से प्रारम्भ होकर 14 दिसंबर के मध्य आयोजित की जाएगी। नौवें सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा 24 नवंबर से 15 दिसंबर के मध्य से 2 बजे से 5 बजे के बीच होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।