PRSU : 4.78 लाख छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं आज से, नकल, एडमिट कार्ड व फोटो को लेकर नियम सख्त
रज्जू भय्या राज्य विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं मंगलवार से प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर के 253 केंद्रों पर शुरू होंगी। इसमें लगभग 4.78 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं मंगलवार से प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर के 253 केंद्रों पर शुरू होंगी। इसमें लगभग 4.78 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा से एक दिन पहले तक कई केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से नहीं जोड़े जा सके थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे केंद्र अध्यक्षों को हर हाल में मंगलवार सुबह तक अपने सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से जोड़ने की चेतावनी दी है।
नकल रोकने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन सीसीटीवी के अलावा इस बार फेस मैचिंग सॉफ्टवेयर और बायोमीट्रिक उपस्थिति का भी प्रयोग कर रहा है। प्रवेश-पत्र एवं वेरिफिकेशन कार्ड पर परीक्षार्थी की एक ही फोटो होनी चाहिए। पहचान में किसी प्रकार की विसंगति होने पर परीक्षार्थी द्वारा नकल का प्रयास माना जाएगा। सभी 253 परीक्षा केंद्रों की निगरानी 27 नोडल केंद्रों से होगी।
परीक्षा के लिए सचल दस्तों का गठन किया गया है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके साथ ही परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए केंद्र अध्यक्षों और सचल दस्तों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। थ्री-सीटर सीट पर केवल दो परीक्षार्थी अलग-अलग कोने में बैठेंगे। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 10 से 12 और दोपहर दो से चार बजे की पाली में परीक्षा से आधे घंटे पहले प्रश्नपत्र डबल लॉक से निकालकर बांटे जाएंगे। प्रश्नपत्रों के पैकेट खोलते समय वीडियो रिकॉर्डिंग करना अनिवार्य है।
खास-खास
- परीक्षार्थियों को एक उत्तरपुस्तिका दी जाएगी। दो या अधिक आंसरबुकलेट देने पर नकल कराने की कोशिश मानी जाएगी। जिसके लिए परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी तय होगी।
- उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ या अंदर परीक्षा केंद्र सील या मुहर नहीं लगा सकेंगे। अंदर के पन्नों पर परीक्षार्थी मोबाइल नंबर लिखता है या कोई चिह्न बनाता है तो नकल की श्रेणी में रखा जाएगा।
- परीक्षा के दौरान केवल केंद्र अध्यक्ष ही मोबाइल रख सकेंगे, कक्ष निरीक्षकों को भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं है।
- प्रयागराज में 118 परीक्षा व 10 नोडल केंद्र, फतेहपुर में 35 परीक्षा तथा छह नोडल केंद्र, कौशाम्बी में 24 परीक्षा तथा दो नोडल केंद्र जबकि प्रतापगढ़ में 76 परीक्षा तथा नौ नोडल केंद्र बनाए गए हैं।
- कई केंद्रों के कैमरे कंट्रोल रूम से नहीं जुड़े दी गई चेतावनी
- पहली बार फेस मैचिंग होगी, लगेगी बायोमीट्रिक हाजिरी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।