UPPSC की तर्ज पर अब PRSU में प्रश्नपत्रों की कराई जाएगी वीडियोग्राफी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर अब प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं में भी प्रश्नपत्र खोलने से पहले उसकी वीडियोग्राफी करनी होगी। इसके...
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर अब प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं में भी प्रश्नपत्र खोलने से पहले उसकी वीडियोग्राफी करनी होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी केंद्रों को निर्देश जारी किया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि परीक्षा में शामिल छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज कराएं। इसे स्कैन करके परीक्षा विभाग को भेजें।
विश्वविद्यालय के परीक्षा सेल के प्रभारी पर्यवेक्षक डॉ. गौतम कोहली की ओर से जारी पत्र के अनुसार विश्वविद्यालय की ओर से शुरू विषम सेमेस्टर की परीक्षा में सील प्रश्नपत्र खोलने की वीडियो क्लिप मोबाइल एप पर परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट की अवधि में भेजनी होगी। वीडियो क्लिप में महाविद्यालय का कोड नंबर जो कि प्रश्नपत्र के सील पर अंकित हो, दिखाई देना चाहिए। विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। चल रही विषय सेमेस्टर की परीक्षा में इसे लागू कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।