PRSU Result: महज चार मिनट में यूजी-पीजी के छात्रों का करेंगे मूल्यांकन
परीक्षा नियंत्रक ने रज्जू भैया विश्वविद्यालय की यूजी-परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी के साथ पूरा करने का निर्देश दिया है। एक दिन में प्रत्येक शिक्षक को 100 कॉपियां जांचने का निर्
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक एवं परास्नातक के विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन महज चार मिनट में होगा। शिक्षकों के मूल्यांकन के लिए राज्य विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। अब शिक्षकों को एक दिन में कम से कम 100 उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन करना होगा। तभी शिक्षकों का दैनिक वेतन भत्ता मिलेगा। इससे कम कॉपी जांचने पर शिक्षकों को भत्ता नहीं मिलेगा।
बीते छह मई से सुबह दस से पांच बजे के मध्य परिसर स्थित परीक्षा विभाग में मूल्यांकन काम शुरू है। सात घंटे यानी 420 मिनट में 100 उत्तर पुस्तिकाओं को अनिवार्य रूप से जांचना होगा। ऐसे में एक कॉपी जांचने के लिए शिक्षक के पास करीब चार मिनट का वक्त मिलेगा। अभी स्नातक में प्राचीन इतिहास विषय की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। सूत्रों की माने तो इससे पहले एक दिन में कॉपियां जाचंने का कोई नियम नहीं था। शिक्षक एक दिन में 40 से 50 कॉपी जांचते थे।
25 लाख कॉपियों का मूल्यांकन
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल से यूजी व पीजी सेमेस्टर की परीक्षा शुरू है। परीक्षा का समापन 15 मई को होगा। मंडल (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर) के 219 केंद्रों पर परीक्षा चल रही है। सवा पांच लाख विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। शिक्षकों को तकरीबन 25 लाख कॉपियों का मूल्यांकन करना होगा। 360 शिक्षक मूल्यांकन में लगे हैं। शिक्षकों के लिए कम से कम 100 और अधिक से अधिक 150 कॉपी जांचने के लिए कहा गया है।
15 जून तक जारी होगा रिजल्ट
कुलपति ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2024-25 का संचालन जारी एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक हो सके। इसके लिए सम सेमेस्ट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराना चुनौती है। उम्मीद है कि पंद्रह जून तक पीजी और इसके यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। समय से मूल्यांकन कराने के लिए स्ववित्तपोषिक कॉलेज के शिक्षकों को भी मूल्यांकन में लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।