PRSU : विषम सेमेस्टर का रिजल्ट 15 जनवरी से पहले, प्री PhD कोर्स वर्क की परीक्षाएं 3 से
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं मंडल के संबद्ध कॉलेजों में सम सेमेस्टर की कक्षाओं का आगाज पांच जनवरी से होगा क्योंकि चार जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं मंडल (प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर) के संबद्ध कॉलेजों में सम सेमेस्टर की कक्षाओं का आगाज पांच जनवरी से होगा क्योंकि चार जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। उधर बीते 28 नवंबर से 26 दिसंबर के मध्य मंडल के 251 केंद्रों पर विषम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई थी। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 15 जनवरी से पहले विषम सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
कुलपति ने बताया कि स्नातक, परास्नातक (प्रोफेशनल कोर्स, बीएड और विधि सेमेस्टर को छोड़कर) परीक्षा के लिए तकरीबन सवा पांच लाख विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें से लगभग पांच फीसदी छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है। परीक्षा का मूल्यांकन काम तेजी से चल रहा है। अब तक तकरीबन 50 फीसदी से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन काम पूरा हो चुका है। परीक्षा में अनुचित संसाधन का उपयोग करने वाले छात्रों की पहचान की जा रही है। इससे साथ ही संदिग्ध कॉलेजों को भी सीसीटीवी से पहचान किया जा रहा है।
प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षाएं छह से
एमएससी कृषि अर्थशास्त्रत्त्, एमएससी कृषि प्रसार, एमएससी जेनेटिक्स एवं प्लांट ब्रीडिंग, एमएससी मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन की परीक्षाएं छह से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेंगी। बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे की पाली में 16 जनवरी से शुरू होंगी और 20 जनवरी तक चलेंगी। वहीं बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं छह से 20 जनवरी तक चलेंगी। एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं छह से 12 जनवरी तक, एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 20 जनवरी तक होंगी। वहीं पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 से 17 जनवरी तक प्रस्तावित हैं।
प्री पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाएं तीन से
प्रो. राजेंद्र प्रसाद (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा के लिए विस्तृत कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है। परीक्षा तीन, चार और पांच जनवरी को होगी। पास होने वाले छात्रों को ही गाइड एलाट किया जाएगा। इसके बाद पीएचडी शुरू होगी। राज्य विवि और संबद्ध कॉलेजों में 24 विषयों की 535 सीट पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।