Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU Prof Rajendra Singh Rajju Bhaiya University Prayagraj final year exams from 18 september

PRSU : राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा 18 सितंबर से

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा 18 सितंबर और परास्नातक एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 2 अक्तूबर से होंगी। यह निर्णय...

Pankaj Vijay निज संवाददाता, प्रयागराजThu, 3 Sep 2020 01:21 PM
share Share
Follow Us on

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा 18 सितंबर और परास्नातक एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 2 अक्तूबर से होंगी। यह निर्णय बुधवार को परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। 

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार को परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। कोरोना को देखते हुए स्नातक में उन्हीं विषयों की परीक्षा कराई जाएगी जिनकी परीक्षा मार्च में नहीं हो सकी थी। जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी है उनकी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन मोड़ (पारम्परिक पद्धति) में कराई जाएगी। 

इसके साथ पीजी एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म जमा करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. अविनाश श्रीवास्तव की ओर  से जारी पत्र के अनुसार सम सेमेस्टर में विलंब शुल्क के साथ ही तीन सितंबर से आठ सितंबर के मध्य ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। पत्र में यह भी कहा गया है कि बीकॉम की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया। जल्द ही परीक्षाफल घोषित कर दिया जाएगा। 

सवा लाख छात्र और छात्राएं देंगे परीक्षा 
नव नियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष (बीए, बीएससी, बीकॉम), परास्नातक, विधि एवं अन्य प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षा कराई जाएगी। इन सभी के लिए तकरीबन सवा लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार 2019-20 की अवशेष परीक्षा में लागू कर अंक पत्र में प्रमोट लिखकर परीक्षा फल घोषित कर दिया जाएगा।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें