Hindi Newsकरियर न्यूज़PRSU Prof Rajendra Singh Rajju Bhaiya University Prayagraj apply for back paper from 10 january

PRSU : राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय में बैक पेपर के लिए आवेदन 10 जनवरी से

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2020-21 के विभिन्न पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं के फार्म भरने की तिथि गुरुवार को जारी कर दिया गया है। पीआरओ डॉ....

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजFri, 8 Jan 2021 05:38 PM
share Share
Follow Us on

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2020-21 के विभिन्न पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं के फार्म भरने की तिथि गुरुवार को जारी कर दिया गया है। पीआरओ डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी सूचना के अनुसार भूतपूर्व, व्यक्तिगत एवं बैक पेपर के परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर स्वयं परीक्षा फार्म ऑनलाइन भर कर शुल्क जमा कर सकते हैं। 

विषम सेमेस्टर के सभी पाठ्यक्रम के लिए 10 से 22 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। 12 से 24 जनवरी तक शुल्क चालान जेनरेट किया जाएगा। 14 से 26 जनवरी तक शुल्क चालान जेनरेट कर परीक्षा व अन्य शुल्क बैंक में जमा कर सकेंगे। इसी तरह, वार्षिक परीक्षा के लिए 10 से 22 जनवरी तक आवेदन, 12 से 27 जनवरी तक शुल्क जेनरेट और 14 से 29 जनवरी तक शुल्क जमा किया जा सकेगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें