PRSU : सामूहिक नकल के दोषी कॉलेजों पर लगा जुर्माना, वसूले जाएंगे 2.32 करोड़
सामूहिक नकल में दोषी पाए जाने पर कॉलेजों पर आर्थिक दंड (जुर्माना) लगा। यदि कोई अड़चन नहीं आई तो जुर्माने में प्राप्त रकम को विश्वविद्यालय विकास मद के तहत छात्रों के हित में प्रयोग करने की तैयारी है। प
PRSU Prayagraj Exams News: सामूहिक नकल में दोषी पाए जाने पर कॉलेजों पर आर्थिक दंड (जुर्माना) लगा। यदि कोई अड़चन नहीं आई तो जुर्माने में प्राप्त रकम को विश्वविद्यालय विकास मद के तहत छात्रों के हित में प्रयोग करने की तैयारी है। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय ने पहली बार सामूहिक नकल में दोषी मंडल के 270 कॉलेजों पर कड़ी कार्रवाई की। इन कॉलेजों पर पांच प्रकार की कार्रवाई की गई। इसमें 43 कॉलेजों को परीक्षा से डिबार कर दिया गया है। 270 कॉलेजों पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया था। जुर्माने से विश्वविद्यालय को 2,32,75,000 रुपये मिलेंगे।
विश्वविद्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक जुर्माने की राशि को खर्च करने के लिए कार्य परिषद और वित्त समिति की बैठक में रखा जाएगा। विश्वविद्यालय विकास मद के तहत से छात्रों के हित में प्रयोग करने की तैयारी है। इस राशि से अब तक 270 में 60 कॉलेजों ने जुर्माने की राशि जमा कर दी है। जुर्माना अब तक उन्हीं कॉलेजों ने जमा किया है जिन्हें विषम सेमेस्टर की परीक्षा में केंद्र बनाया गया है।
प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में राज्य विवि के 653 संघटक महाविद्यालय हैं। सत्र 2021-22 की स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए 392 महाविद्यालयों को केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम एवं उड़ाका दलों की रिपोर्ट और कॉपियों के मूल्यांकन के आधार पर 270 महाविद्यालयों में सामूहिक नकल के मामले सामने आए।
इनमें प्रयागराज के 160, फतेहपुर के 40, कौशाम्बी के 32 और प्रतापगढ़ 38 महाविद्यालय शामिल हैं। राज्य विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे कॉलेजों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए इनमें से 15 को दो साल और 28 को एक साल के लिए डिबार कर दिया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने 52 महाविद्यालयों को चेतावनी देते हुए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये (कुल 74,25,000 राशि), 76 महाविद्यालयों को चेतावनी देते हुए एक-एक लाख रुपये (कुल 76,00,000 राशि) और 99 कॉलेजों को चेतावनी देते हुए 75-75 हजार रुपये का (कुल 82,50,000 राशि) जुर्माना लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।